एलबीडब्ल्यू करार दिया
ईशांत शर्मा ने एरोन फिंच (6) को आउट कर पांचवें और अंतिम वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवरों में 1 विकेट पर 63 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस समय क्रीज पर मौजूद है। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। फिंच दुर्भाग्यशाली रहे कि ईशांत की गेंद पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया, जबकि रिप्ले के अनुसार गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है और वह क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगा। दूसरी तरफ टीम इंडिया सफाए से बचने के अलावा आईसीसी वन-डे रैंकिंग में दूसरे क्रम को भी बचाने के लक्ष्य के साथ खेलेगी।

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्िलक करें:

भुवनेश्वर को बाहर बिठाया
वहीं आज भारतीय टीम में दो परिवर्तन किए और अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार को बाहर बिठाया गया है। रहाणे की जगह मनीष पांडे को खिलाया गया और भुवनेश्वर की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। बुमराह अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो परिवर्तन कर चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह शॉन मार्श और केन रिचर्डसन की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जॉर्ज बैली,शॉन मार्श, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, जॉन हेस्टिंग्स, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन ख्ोलेंगे। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडे, गुरकीरत मान, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रिषी धवन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह आदि शामिल हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk