1. हार्दिक पांड्या :
भारतीय टीम को जिस आलराउंडर की तलाश थी, वह हार्दिक पांड्या के आने से पूरी हो गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपक स्टेडियम में एक वक्त भारत का स्कोर 87 रन पर 5 विकेट था। उस वक्त लगा कि भारत शायद पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाएगा। पांड्या ने क्रीज में कदम रखा और पूरा मैच पलट दिया। पांड्या ने शुरुआत में पूर्व कप्तान धोनी के साथ मिलकर पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया लेकिन जब उन्होंने क्रीज पर उछाल को समझ लिया। फिर पांड्या ने धुंआधार पारी खेलनी शुरु कर दी। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जांपा के एक ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाकर पांड्या ने अपने मंसूबे साफ जाहिर कर दिए। उन्होंने 66 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। यही नहीं गेंदबाजी में भी पांड्या का शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए।
ind vs aus : इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्‍ट्रेलिया से छीन ली जीत
2. एमएस.धोनी :
मुश्किल वक्त में टीम को संभालने का हुनर धोनी बखूबी जानते हैं। दुनिया के बेस्ट फिनिशरों में शुमार धोनी ने भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। धोनी ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलती हुए आखिरी ओवर तक क्रीज पर पैर जमाए रखे। माही ने 88 गेदों में 79 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत का स्कोर 50 ओवर में 281 रन हो पाया।
ind vs aus : इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्‍ट्रेलिया से छीन ली जीत
3. भुवनेश्वर कुमार :
ऐसा बहुत कम देखने को मिला, जब भारतीय टीम को कोई टेलेंडर जिम्मेदारी वाली पारी खेलकर टीम को बचाकर ले जाए। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चेपक स्टेडियम में ऐसा ही कुछ प्रदर्शन किया। भुवी ने धोनी के साथ मिलकर बहुमूल्य 72 रन की साझेदारी की। भुवी ने इस छोटी सी पारी में 32 रन बनाए। बल्लेबाजी के दौरान कभी नहीं लगा कि कोई गेंदबाज बैटिंग कर रहा है। भुवी ने काफी परिपक्वता के साथ बैटिंग की। वहीं गेंदबाजी की बात आई तो उन्हें स्विंग में महारथ हासिल है। भुवी ने 1 विकेट भी लिया।
ind vs aus : इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्‍ट्रेलिया से छीन ली जीत
4. यजुवेंद्र चहल :
वर्षा बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस के तहत 21 ओवर में 164 रन का लक्ष्य मिला। कंगारुओं को लगा यह टारगेट वह आसानी से हासिल कर लेंगे। जीत का यह सपना सिर्फ सपना ही रह गया। चहल ने अपने निर्धारित 5 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट हसिल किए।

ind vs aus : इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्‍ट्रेलिया से छीन ली जीत

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk