india vs england 2017: इस odi सीरीज से भारत को मिली 5 उपलब्‍धियां
मुश्किल में केदार जाधव का पारी संभालना
मैच भले ही भारत ने हारा हो, लेकिन केदार जाधव ने जिस तरह की पारी खेली, उसने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जरूर जीत लिया। ODI सीरीज के शुरू होने से पहले इंडिया को तलाश थी नंबर 6 की खाली जगह को भरने की। केदार जाधव ने इस जगह को अपने प्रदर्शन के साथ भरा। केदार जाधव और हार्दिक पांड्या ने छठे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। मैच में प्रदर्शन की बात करें तो जिस तरीके से जाधव ने पारी को रफ्तार दी, वो भारतीय क्रिकेट के भविष्य की ओर अच्छे संकेत देती है। सीरीज के शुरू होने पर केदार जाधव ने धोनी के साथ मिलकर 90 रनों का योगदान दिया था।


india vs england 2017: इस odi सीरीज से भारत को मिली 5 उपलब्‍धियां
हार्दिक पांड्या ने खत्म की टीम में ऑलराउंडर की बड़ी कमी
अपनी कप्तानी के समय से ही धोनी जिस एक उपाधी को लेकर खुद को रविंद्र जडेजा के रोल में फिट करना चाहते थे, वह थी ऑलराउंडर की। हालांकि, वह अभी भी उस उपलब्धि से काफी दूर हैं। इसी क्रम में पिछले साल भारत को अपना एक खिलाड़ी मिला जिसने खुद को इस उपाधि में अब पूरी तरह से फिट कर लिया है और वह हैं हार्दिक पांड्या। याद दिला दें कि हार्दिक पांड्या का इंडियन टीम में पिछले साल T20 लीग में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सलेक्शन हुआ था। उस समय मैच में इनका प्रदर्शन औसतन ही रहा। वहीं बीते दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई ODI सीरीज में इन्होंने खुद को ऑलराउंडर के रूप में साबित कर दिखाया।

पढ़ें इसे भी : India vs England : तस्वीरों में देखिए, इस ODI सीरीज के वो बेहतरीन पल जो बन गए यादगार


india vs england 2017: इस odi सीरीज से भारत को मिली 5 उपलब्‍धियां
भुवनेश्वर कुमार के रूप में टीम को मिला डेथ ओवर्स का बेहतरीन बॉलर
बीते लंबे समय से टीम इंडिया को तलाश थी डेथ ओवर्स में जबरदस्त बॉलिंग करने वाले एक खिलाड़ी की। टीम की ओर से कई खिलाड़ियों को इसके लिए खास प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके बावजूद धोनी से लेकर विराट तक कोई भी प्लेयर इसपर खरा नहीं उतरा। वहीं इस ODI सीरीज ने टीम की इस बड़ी कमी को पूरा कर दिया। भुवनेश्वर कुमार के रूप में टीम इंडिया को मिल गया डेथ ओवर्स में बेहतरीन बॉलिंग करने वाला अपना धाकड़ा बॉलर।

पढ़ें इसे भी : क्रिकेटर्स ने शौक और मजबूरियों में अपनाये ये पेशे


india vs england 2017: इस odi सीरीज से भारत को मिली 5 उपलब्‍धियां
मिडिल ऑर्डर की पहेली को सुलझाया युवराज सिंह ने
भारतीय टीम में इस सीरीज के साथ जबरदस्त वापसी की धुरंदर बल्लेबाज युवराज सिंह ने। सीरीज के दूसरे मैच में इन्होंने 6 गेंदों पर छह छक्के मारते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 150 रनों का योगदान दिया। सेंचुरी के साथ अपनी बेहतरीन वापसी का सबूत देते हुए युवी ने ये जता दिया कि आज भी टीम इंडिया के पास उनके जैसा मिडिल ओवर में बेहतरीन पारी खेलने वाले खिलाड़ी है।

पढ़ें इसे भी : धोनी ने बनाया छक्का मारने का नया रिकॉर्ड, इस क्रिकेटर को छोड़ दिया पीछे


india vs england 2017: इस odi सीरीज से भारत को मिली 5 उपलब्‍धियां
फिर चला धोनी का पुराना जादू
भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास पर गौर करें तो ऐसे कई प्लेयर्स मिलेंगे जिन्होंने दोबारा अपने खेल का जादू ग्राउंड पर दिखाया। ऐसे ही खिलाड़ी हैं एम एस धोनी। टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद अब और जिम्मेदारियों से आजाद हुए एम एस धोनी पूरी तरह से अपने फॉर्म में खेलने को तैयार हो चुके हैं। इस बात का पूरा-पूरा सबूत दिया उन्होंने इस ODI सीरीज में। युवराज सिंह के साथ मिलकर 256 रन बनाकर उन्होंने एक बार फिर फैन्स के बीच अपनी जगह को भर दिया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk