अच्छी नहीं रही टीम इंडिया की शुरुआत
इंग्लैंड के 569 रनों के खिलाफ भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन (6) के रूप में उसका पहला विकेट सस्ते में गिर गया. जेम्स एंडरसन ने 17 रनों के कुल योग पर धवन को कप्तान एलिस्टर कुक के हाथों कैच आउट करवाया. इससे पहले इंग्लैंड ने बेहद मजबूती के साथ बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 569 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पहली पारी घोषित कर दी. पदार्पण मैच खेल रहे जोश बटलर (85) का विकेट गिरते ही इंग्लैंड ने पारी की घोषणा की. मैच के पहले दिन सिर्फ दो विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने दूसरे दिन भी मजबूत शुरुआत की. पहले दिन नाबाद 34 रनों की साझेदारी करने वाले गैरी बैलेंस (156) और इयान बेल (167) ने तीसरे विकेट के लिए अपनी साझेदारी को 142 रनों तक ले गए.

रोहित शर्मा ने दिया ब्रेकथ्रू
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाते हुए इंग्लैंड के ओपनर गैरी बैलेंस को आउट किया. बैलेंस 156 रन की पारी खेलकर विकेटकीपर कप्तान धोनी द्वारा लपके गए. आउट होने से पहले उन्होंने इयान बेल संग तीसरे विकेट के लिए 142 रन जोड़े.दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. आईसीसी ने मेहमान टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जडेजा-एंडरसन मामले में फटकार लगाई है. धोनी ने जडेजा पर लगाए जुर्माने को सार्वजनिक तौर पर गलत करार दिया था. आईसीसी ने धोनी और मेजबान कप्तान एलिस्टर कुक को चेतावनी देते हुए फैसले पर बयानबाजी न करने की सलाह दी है.

मैच के पहले दिन का हाल
लॉर्ड्स टेस्ट में 95 रन की बेहतरीन जीत के बाद साउथम्पटन में टीम इंडिया का पहला दिन बहुत खराब रहा. दिन की शुरुआत चोटिल इशांत शर्मा के प्लेयिंग इलेवन से बाहर होने से हुई. कप्तान धोनी को बॉलिंग डिपार्टमेंट में इशांत की कमी खली. दिनभर में भारतीय गेंदबाज कुल दो विकेट ले सके. आउट ऑफ फॉर्म रहे इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने बेहतरीन 95 रन की पारी खेली. यही नहीं, गैरी बैलेंस ने 104 रन पर नाबाद रहकर भारतीय गेंदबाजी की जमकर धजिज्यां उड़ाईं. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के अतिरिक्त कोई अन्य भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. डेब्यूटेंट पंकज सिंह ने किफायती गेंदबाजी तो की, लेकिन वे विकेट नहीं ले सके. एकाध मौका आया भी तो कप्तान धोनी ने कैच टपकाकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Hindi News from Sports News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk