ऐसे बना नया रिकॉर्ड
विराट कोहली की टीम इंडिया और इयोन मॉर्गन की टीम इंग्लैंड के बीच बीते दिनों तीन वनडे मैच की सीरीज खेली गई। इस सीरीज के दौरान बना रिकॉर्ड पूरी दुनिया के सामने अब चुनौती बनकर खड़ा हो गया है। बता दें कि इन तीन मैचों की सीरीज ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि इस सीरीज में कुल 2090 रन बने।

पढ़ें इसे भी : धोनी को छोड़ कोलकाता वनडे से पहले कप्तान समेत पूरी टीम ने की ये बड़ी लापरवाही

2007 के रिकॉर्ड को तोड़ा
याद दिला दें कि इससे पहले ऐसा ही एक रिकॉर्ड 2007 में एशिया इलेवन और अफ्रीका इलेवन के बीच भारत में खेले गए सीरीज के नाम दर्ज हुआ था। तीन मैचों की इस सीरीज को अभी भी लोग अफ्रो-एशिया कप के नाम से जानते हैं। तीन मैचों की उस सीरीज में कुल 1892 रन बने थे।  

पढ़ें इसे भी : धोनी की चमक के आगे कहीं खो से गए ये खिलाड़ी

ऐसी रही सीरीज
अब बात करते हैं इस बार खेले गए मैच की सीरीज के बारे में। पुणे में खेला गया पहला वन-डे मैच। इस मैच में कुल 706 रन बने। इस मैच में टीम इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 350 रन बनाए। इसके जवाब में 7 ही विकेट पर टीम इंडिया ने 356 रन बनाए और 3 विकेट के साथ ये मैच अपने नाम करा लिया। इसके बाद दूसरा वनडे मैच खेला गया कटक में। इस मैच में कुल 747 रन बने। इस मैच में भारत ने 6 विकेट पर 381 रन बनाए। इसके जवाब में 8 विकेट खोकर टीम इंग्लैंट 366 रन ही बना सकी थी। शुरू के दो मैचों में भारत और इंग्लैंड टीम ने मिलकर 1453 रन बनाए।

पढ़ें इसे भी : 6 साल बाद युवी ने वनडे में लगाया शतक, तोड़ दिया सचिन का रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk