आज की पहले बैटिंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे सीरीज के चौथे एक दिवसीय मैच में कप्तान धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से शुरुआत में रोहित शर्मा ने शानदार (79) की पारी खेली. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 79) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 62) की पारियों ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 279 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.

फ्लॉप एक्सपेरीमेंट

धोनी ने एक्सपेरीमेंट के तौर पर आउट ऑफ फॉर्म शिखर धवन को टीम से बाहर रखा. उनकी जगह विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने भेजा गया है. हालांकि ये फॉर्मूला सफल होता नहीं दिखा. कोहली मात्र दो रन बनाकर साउथी की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद बैटिंग करने उतरे अजिंक्य रहाणे काइल मिल्स की गेंद पर कैच आउट हो गए. धवन की जगह मैच में खेल रहे रायडू ने पिच पर कुछ देर टिकते हुए आउट होने से पहले तीन चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 गेंदों पर 37 रन.

live score देखने के लिए यहां क्लिक करें

रोहित की अच्छी पारी

दूसरे छोर पर रोहित टिके रहे. उन्होंने आउट होने से पहले 94 गेंदों पर छह छक्कों और 4 चौकों की मदद से 79 रन बनाए. रोहित को विलियम्सन ने विकेट के पीछे कीपर रोंची के हाथों कैच कराया. पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले रविचंद्रन अश्विन भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके. अश्विन 5 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद शुरू हुआ धौनी और जडेजा का कहर. दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 127 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. अंतिम ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. धौनी ने 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 73 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए. जबकि जडेजा ने 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 54 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए.

टीम में दो बदलाव

भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. इस मैच में अंबाती रायडू और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को मौका दिया गया है. इससे पहले खेले गए तीन मैचों में से दो मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है (नेपियर व हैमिल्टन) जबकि ऑकलैंड में खेला गया तीसरा वन डे टाई पर पर समाप्त हुआ.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk