टी-20 में शामिल हुए सिराज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक नवंबर से टी-20 सीरीज खेली जानी है। फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके चलते चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के सेलेक्शन में कुछ नए चेहरों को शामिल किया है। इसमें एक नाम है 23 वर्षीय मोहम्मद सिराज का। सिराज दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
ind vs nz : ऑटो ड्राइवर का बेटा हुआ टीम इंडिया में शामिल,खेल सकता है टी-20 में
आईपीएल में 2 करोड़ में बिके थे
मोहम्मद सिराज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। सिराज ने अब तक 16 आईपीएल मैच खेले जिसमें उनके नाम 26 विकेट दर्ज हैं। दो बार वह 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
ind vs nz : ऑटो ड्राइवर का बेटा हुआ टीम इंडिया में शामिल,खेल सकता है टी-20 में
पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा

हैदराबाद में जन्में मोहम्मद सिराज के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके पिता ऑटो ड्राइवर थे। आईपीएल में करोड़ों में बिकने के बाद सिराज का कहना था कि, वह अपने पिता को फिर कभी ऑटो नहीं चलाने देना चाहते। यह सिराज की मेहनत का ही नतीजा है कि पहले आईपीएल और अब टीम इंडिया में उनका सेलेक्शन हो गया।
ind vs nz : ऑटो ड्राइवर का बेटा हुआ टीम इंडिया में शामिल,खेल सकता है टी-20 में
यह है टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आशीष नेहरा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk