सीरीज में अजेय बढ़त

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पिछले 25 सालों के इतिहास में पहली बार द.अफ्रीका को उन्हीं के घर पर वनडे सीरीज में मात दी है। छह मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत 4-1 से आगे हो चुका है। अब आखिरी मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। भारत ने अभी तक यहां 6 मैच खेले जिसमें 3 में जीत मिली जबकि 2 मैच हार गए। आइए जानें शुक्रवार को खेले जाने वाले आखिरी वनडे से जुड़ी कुछ बातें...

1. सेंचुरियन मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 297 रन है। वैसे तो इस मैदान पर चौके-छक्के खूब लगते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज से पहले आखिरी वनडे 2013 में खेला गया था। तब पूरी अफ्रीकी टीम 118 रन पर ऑलआउट हो गई थी। द.अफ्रीका का घर पर भारत के खिलाफ यह सबसे कम स्कोर है।

ind vs sa : भारत के सीरीज जीतने के बावजूद आखिरी वनडे को रोमांचक बनाती हैं ये 8 वजहें

2. भारत के खिलाफ इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का वनडे जीत प्रतिशत सिर्फ 33% है। होम ग्राउंड्स की बात की जाए तो यह उनका सबसे खराब आंकड़ा है।

3. इस मैदान पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला गेंदबाज उस टीम का है जिसे अभी तक टेस्ट दर्जा तक नहीं मिला। जी हां सेंचुरियन मैदान पर वनडे में बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 14 रन देकर 5 विकेट है और यह रिकॉर्ड बनाया है आयरलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट जॉनसन ने। उन्होंने यह कारनामा साल 2009 में कनाडा के खिलाफ किया था।

ind vs sa : भारत के सीरीज जीतने के बावजूद आखिरी वनडे को रोमांचक बनाती हैं ये 8 वजहें

4. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर में किसी वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो सकता है। कोहली मौजूदा वनडे सीरीज में 429 रन बना चुके हैं। अगर वह 26 रन और बना लेते हैं तो अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर किसी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के केविन पीटरसन के नाम हैं जिन्होंने 2005 में 454 रन बनाए थे।

5. साउथ अफ्रीका करीब 16 साल बाद अपने घर पर 5 या उससे ज्यादा मैचों की कोई वनडे सीरीज हारा है। इससे पहले साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने 7 मैचों की सीरीज में मेजबान द.अफ्रीका को 1-5 से करारी शिकस्त दी थी।

ind vs sa : भारत के सीरीज जीतने के बावजूद आखिरी वनडे को रोमांचक बनाती हैं ये 8 वजहें

6. साउथ अफ्रीका में किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में स्पिनरों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा भारतीय गेंदबाजों ने किया है। मौजूदा सीरीज में भारतीय स्िपनर्स ने अभी तक 30 विकेट ले लिए हैं। पिछला रिकॉर्ड कैरकबियाई गेंदबाजों के नाम था तब उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए थे।

7. भारतीय विकेटकीपर एमएस धोनी वनडे में 300 कैच पकड़ने से बस 4 कदम दूर हैं। सेंचुरियन में अगर वह यह आंकड़ा छू लेते हैं तो वनडे इतिहास में ऐसा करने वाले वह पहले विकेटकीपर बन जाएंगे।

ind vs sa : भारत के सीरीज जीतने के बावजूद आखिरी वनडे को रोमांचक बनाती हैं ये 8 वजहें

8. धोनी वनडे में 10,000 रन पूरे करने से बस 33 रन दूर हैं। आखिरी मैच में वह यह कारनामा कर लेते हैं तो ऐसा करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk