क्या कहता है यह मैदान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान के इतिहास की बात करें तो अफ्रीकी टीम के लिए ही यह मैदान ज्यादा लकी नहीं है। द.अफ्रीका ने यहां अभी तक कुल 6 टी-20 खेले जिसमें 3 में जीत मिली वहीं इतने ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। यानी कि यहां अफ्रीका को सिर्फ 50 प्रतिशत ही टी-20 जीत मिली है। वहीं भारत के खिलाफ यह उनका पहला मुकाबला होगा। भारत भी इससे पहले इस मैदान पर कोई टी-20 नहीं खेला है। विराट एंड टीम के लिए यह डेब्यू मैच होगा और कप्तान कोहली चाहेंगे कि वह यह मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लें।

क्या पीएनबी के ब्रांड एंबेसडर बने रहेंगे विराट कोहली? 16 साल की उम्र में खुलवाया था बैंक में खाता

काफी रोचक होगा दूसरा मुकाबला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 5-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद हैं। टी-20 में भी टीम इंडिया का लाजवाब प्रदर्शन जारी है। पहला टी-20 28 रन से जीतने के बाद अगला मुकाबला बुधवार को सेंचुरियन में होगा। मेजबान अफ्रीका के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला होगा। द.अफ्रीका यह मैच हारते ही सीरीज भी हार जाएगी। भारतीय कप्तान चाहेंगे कि वह मेजबान टीम को वापसी का मौका न दें। इसके लिए विराट एंड टीम ने कई प्लॉन भी तैयार कर लिए। खैर विराट जब दूसरा टी-20 खेलने मैदान में उतरेंगे तो उनकी नजर उस रिकॉर्ड पर होगी जो कोई भारतीय नहीं बना सका है।

Ind vs SA : दूसरे टी-20 में कोहली वो रिकॉर्ड बना देंगे जो सचिन क्या कोई भारतीय भी नहीं बना पाया

2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय

भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं। विराट के अभी 1982 रन है और वह इस मुकाम तक पहुंचने में सिर्फ 18 रन दूर हैं। ऐसे में उम्मीद है कि दूसरे टी-20 में विराट जब मैदान पर बल्लेबाज करने आएंगे तो उनके बल्ले से 18वां रन निकलते ही रिकॉर्ड बन जाएगा। कोहली से पहले टी-20 मैचों में 2000 रन सिर्फ दो बल्लेबाजों (मार्टिन गप्टिल और ब्रेंडन मैकुलम) ने बनाए हैं। यही नहीं विराट के पास सबसे तेज तेज दो हजारी बनने का भी मौका होगा क्योंकि विराट ने अभी तक सिर्फ 56 मैच खेले हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk