ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वो कर दिखाया जो पिछले 25 सालों से कोई भारतीय कप्तान न कर सका। विराट ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर पर छह मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से करारी शिकस्त दी है। अब अगली परीक्षा टी-20 की है। 18 फरवरी को जोहानिसबर्ग में पहला टी-20 खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच अब तक 10 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें 6 में भारत को जीत मिली जबकि 4 मैच अफ्रीका के नाम रहे। यानी कि भारत का जीत प्रतिशत 50 से ज्यादा है। मगर चिंता की बात यह है कि पिछले 4 सालों से भारत अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी-20 नहीं जीत पाया है।

ind vs sa : 4 साल से टी-20 में जीत का इंतजार कर रही टीम इंडिया,क्‍या कोहली बदल पाएंगे आंकड़े

2014 में जीते थे आखिरी बार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 भिड़ंत तो कई बार हुई। इसमें कुछ मैच भारत तो कुछ अफ्रीका में खेले गए। ओवरऑल रिकॉर्ड तो भारत के पक्ष में है मगर पिछले 4 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट कोहली के लिए चिंता की बात जरूर होगी। द.अफ्रीका के खिलाफ भारत आखिरी बार 2014 में जीता था। यह मैच ढाका में खेला गया था। उसके बाद दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने आईं परंतु भारत को जीत नसीब न हुई। इसमें दो मैच अफ्रीकी टीम के नाम रहे वहीं एक मैच रद हो गया था।

ind vs sa : 4 साल से टी-20 में जीत का इंतजार कर रही टीम इंडिया,क्‍या कोहली बदल पाएंगे आंकड़े

जोहानिसबर्ग में रहा है बराबरी का मुकाबला

अफ्रीकी धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें 3 में जीत मिली जबकि 1 में हार का मुंह देखना पड़ा। फिलहाल पहला टी-20 जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा जहां मुकाबला बराबरी का रहा है। इस मैदान पर दो बार टी-20 भिड़ंत हुई जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk