1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे 445 रन

चौथी पारी में भारत ने सबसे बड़ा स्कोर 1978 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बनाया था। एडिलेड में खेले गए इस मैच में मेजबान कंगारु ने भारतीय टीम को जीत के लिए 493 रन का टारगेट दिया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना वो भी चौथी पारी में आसान नहीं था। भारतीय बल्लेबाजों ने भरपूर कोशिश की मगर टीम 47 रन से दूर रह गई। भारत ने अपनी इस पारी में 445 रन बनाए। भारत यह मैच भले ही हार गया हो लेकिन उस वक्त चौथी पारी में इतने रन बनाना बड़ी बात थी।

2. इंग्लैंड के विरुद्ध बनाए 429 रन

30 अगस्त 1979 को ओवल में इंग्लिश गेंदबाजों के विरुद्ध भारतीय टीम ने काफी बेहतर खेल दिखाया था। ओवल में खेले गए इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 438 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने पूरी कोशिश की मगर वह 9 रन से पीछे रह गए। हालांकि सबसे अच्छी बात यह थी कि भारत के 10 विकेट नहीं गिरे थे और यह मैच ड्रा हो गया था।

Ind vs SA : चार पारियों में 3 बार हुए फेल, फिर भी ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे कोहली

साउथ अफ्रीका ने तो छोटा लक्ष्‍य दिया,चौथी पारी में भारत द्वारा बनाए गए ये हैं 5 बड़े स्‍कोर

3. वेस्टइंडीज के खिलाफ 406 रन

साल 1976 में भारतीय टीम कैरेबियाई दौरे पर गई थी। सीरीज का एक टैस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया। वेस्टइंडीज ने भारत को 403 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। चौथी पारी थी भारत की, उस वक्त वेस्टइंडीज टीम में धुरंधर गेंदबाज हुआ करते थे। सभी को लगा भारत यह मैच आसानी से हार जाएगा। लेकिन भारतीय टीम ने जी-जान लगा दी। सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ ने शानदार शतकीय पारी खेली और भारत यह मैच 6 विकेट से जीत गया।

सेंचुरियन मैदान पर 10 में से सिर्फ 3 टीमें आज तक जीत पाईं हैं, भारत का क्या होगा

4. 397 रन बनाकर हार गया था भारत

साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। 25 जुलाई को लार्ड्स में एक टेस्ट मैच खेला गया। मेजबान टीम ने भारत को 568 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था। पूरी भारतीय टीम मिलकर 397 रन ही बना पाई और भारत यह मैच 170 रन से हार गया था।

साउथ अफ्रीका ने तो छोटा लक्ष्‍य दिया,चौथी पारी में भारत द्वारा बनाए गए ये हैं 5 बड़े स्‍कोर

5. इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन बनाकर जीते मैच

साल 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने चौथी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर मैच जीता था। इंग्लैंड ने 387 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस पारी में सचिन तेंदुलकर (103) और युवराज सिंह (85) ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk