केपटाउन में ढाया कहर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच केपटाउन में शुरु हो गया। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। द.अफ्रीकी कप्तान के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ। पूरी टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। भुवी स्विंग बॉलिंग के महारथी हैं, ऐसे में जब विदेशी पिचों पर गेंद ज्यादा हिलती है, वहां भुवनेश्वर और घातक हो जाते हैं। वैसे पिछले कुछ समय से भुवी का प्रदर्शन लगातार बेहतर से और बेहतर बनता जा रहा।

शादी के बाद ऐसा कोई मैच नहीं हुआ जिसमें भुवनेश्‍वर ने विकेट न लिया हो

शादी के बाद ऐसा है रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार ने पिछले साल 23 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड नूपूर के साथ शादी की है। अब इसे लेडी लक कहें या भुवी की मेहनत, शादी के बाद इस तेज गेंदबाज की परफॉर्मेंस में सुधार होता आया है। शादी से वापस लौटते ही भुवी ने पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। श्रीलंका के अगेंस्ट तीन मैचों की वनडे सीरीज के प्रत्येक मैच में भुवनेश्वर को एक विकेट मिला, यानी कि विवाह के बाद ऐसा कोई मैच नहीं हुआ जिसमें भुवनेश्वर को विकेट न मिला हो। वो अगर मैदान पर गेंदबाजी के लिए आते हैं, तो विकेट जरूर निकालकर देंगे।

शादी के बाद ऐसा कोई मैच नहीं हुआ जिसमें भुवनेश्‍वर ने विकेट न लिया हो

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं भुवी

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो, भुवी ने 19 टेस्ट मैच खेलकर 53 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 81 मैचों में 88 और टी-20 में 23 मैचों में 21 विकेट दर्ज हैं।

शादी के बाद ऐसा कोई मैच नहीं हुआ जिसमें भुवनेश्‍वर ने विकेट न लिया हो

Cricket News inextlive from Cricket News Desk