किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन

इस सीरीज़ में 558 रन बनाकर विराट कोहली किसी भी एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 491 रन बनाए थे। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कुल 800 इंटरनेशनल रन बनाए। इस दौरान उन्होने तीन टेस्ट और 6 वनडे मैचों की सीरीज खेली जिसमें 3 वनडे और 1 टेस्ट शतक भी शामिल है।

द.अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज में ये 6 रिकॉर्ड बना गए विराट कोहली

कोहली ने की डिविलियर्स की बराबरी

बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए 220 पारियों में 22 शतक लगाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स का नाम था। डिविलियर्स ने द. अफ्रीका का कप्तान रहते हुए 98 पारियों में 13 शतक लगाए थे और आखिरी वनडे में शतक लगाते ही विराट ने डिविलियर्स के 13 शतकों की बराबरी कर ली। खास बात ये है कि कोहली ने ये शतक डिविलियर्स  द्वारा खेली गई आधी से भी कम इनिंग (46) में बनाए हैं।

शतकों का रिकॉर्ड बनाने में सचिन से 5 साल आगे चल रहे विराट कोहली

सबसे तेज़ 17 हज़ारी

विराट कोहली ने सेंचुरियन वनडे में जैसे ही अपनी पारी का 31वां रन बनाया उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 17000 रन पूरे कर लिये। यह कारनामा कोहली ने मात्र 361 पारियों में कर दिखाया। आपको बता दें कि कोहली ने सबसे कम मैचों में 16000 और 15000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किये थे। इसके पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था।

द.अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज में ये 6 रिकॉर्ड बना गए विराट कोहली

वनडे क्रिकेट में पूरे किए 9500 रन

विराट कोहली ने वनडे सीरीज के आखिरी वनडे की पारी में शतक लगाकर अपने वनडे करियर के 9500 रन भी पूरे कर लिये। विराट ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 9500 रन पूरे किये हैं जिसके लिये विराट को 208 वनडे मैच की 200 पारियां खेलनी पड़ी हैं। विराट ने जैसे ही अपनी पारी का 41 वां रन लिया वो इस क्लब में शामिल हो गए।

इतने कम मैच खेलकर ये 5 रिकॉर्ड बनाना सिर्फ विराट कोहली के बस की बात है

द. अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने आखिरी वनडे में जैसे ही अपना 38वां रन लिया उन्होंने इंग्लैंड के केविन पीटरसन को पीछे छोड़ दिया। पीटरसन ने साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 6 मैचों में 454 रन बनाए थे।

द.अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज में ये 6 रिकॉर्ड बना गए विराट कोहली

बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली के नाम बतौर भारतीय कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। कप्तान रहते हुए कोहली ने अभी तक कुल 12 शतक लगा दिए। इससे पहले यह कीर्तिमान पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था जिन्होंने 11 शतक लगाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk