मैच का आखिरी दिन

साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है। गेंदबाजों की मददगार इस पिच ने बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया है। चाहे अफ्रीकी बल्लेबाज हों या भारतीय, सभी को बल्लेबाजी करने में थोड़ी दिक्कत जरूर हो रही है। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 258 रन पर सिमट गई। अब भारत को जीत के लिए 287 रन चाहिए। टेस्ट को खत्म होने में एक दिन बाकी है, वैसे तो लक्ष्य छोटा है लेकिन मेजबान टीम ने भारत को शुरुआती झटके देकर इसे मुश्िकल बना दिया।

सेंचुरियन मैदान पर 10 में से सिर्फ 3 टीमें आज तक जीत पाईं हैं,भारत का क्‍या होगा

भारत के 3 विकेट गिर गए

चौथा दिन खत्म होते-होते भारत का दूसरी पारी खेलने का नंबर आ चुका था। सेंचुरियन मैदान पर 287 रन आज तक कोई चेज नहीं कर पाया। यह इस मैदान के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य है। भारत को उम्मीद थी कि उनके शुरुआती बल्लेबाज कुछ रन बना दें तो मैच आसानी से जीता जा सके। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने इस बार फिर निराश किया। मुरली विजय (9) और केएल राहुल (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सबसे बड़ा झटका तो तब लगा, जब भारतीय कप्तान विराट कोहली (5) रन बनाकर वापस लौट गए। दिन की समाप्ती तक भारत का स्कोर 35 रन पर 3 विकेट था और क्रीज पर पुजारा व पार्थिव पटेल मौजूद थे।

मैच के दौरान यह हरकत करने पर कोहली को मिली सजा, अब होगा ऐसा

सेंचुरियन मैदान पर 10 में से सिर्फ 3 टीमें आज तक जीत पाईं हैं,भारत का क्‍या होगा

सिर्फ 3 टीमें यहां जीती हैं

इस मैदान पर जीतना हमेशा से कठिन रहा है। साउथ अफ्रीका को छोड़ दिया जाए तो यहां सिर्फ 2 टीमें जीत पाई हैं वो भी सिर्फ एक-एक मैच। साउथ अफ्रीका का यह होम ग्राउंड है, ऐसे में उनके खाते में 22 जीत दर्ज हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 1-1 मैच जीत चुकी हैं। सेंचुरियन में आज तक कुल 10 टीमें टेस्ट मैच खेल चुकीं जिसमें पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक सभी टीमें शामिल हैं लेकिन किसी को जीत नसीब नहीं हुई।

शतक बनाने के बाद कोहली को याद आईं अनुष्का, मैदान पर चूम लिया इसको

सेंचुरियन मैदान पर 10 में से सिर्फ 3 टीमें आज तक जीत पाईं हैं,भारत का क्‍या होगा

2010 में भारत को यहीं मिली थी हार

सेंचुरियन मैदान पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। भारत ने यहां एकमात्र टेस्ट खेला और उसमें भी पारी और 25 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। साल 2010 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम अफ्रीका के दौरे पर गई थी। तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन मैदान पर खेला गया। भारत को इस ग्राउंड की कंडीशन की जानकारी नहीं थी। बस फिर क्या था साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को ऐसा नचाया, कि उस वक्त टीम में सहवाग, गंभीर, सचिन और द्रविड़ जैसे तमाम दिग्गज थे लेकिन किसी का बल्ला भी नहीं चल पाया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk