1. वीरेंद्र सहवाग

भारत के विस्फोट ओपनिंग बल्लेबाज माने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट रिकॉर्ड काफी रोचक है। भारत की तरफ से टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 319 रन बनाने वाले भी सहवाग ही हैं। क्रिकेट को अलविदा कह चुके वीरू की बैटिंग की खास बात थी उनकी आक्रामकता। वनडे हो या टेस्ट, उनकी बल्लेबाजी शैली हमेशा एक जैसी रही। यही वजह है कि भारत-द.अफ्रीका के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में सहवाग नंबर 1 पर हैं। सहवाग ने 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 छक्के लगाए हैं।

भारत-द.अफ्रीका टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वालों में एक भारतीय गेंदबाज है,देखें टॉप 5 लिस्‍ट

2. जैक कैलिस

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस का। एक समय अफ्रीकी टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रहे कैलिस का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार है। कैलिस ने भारत के खिलाफ 18 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 69.36 की औसत से 1734 रन बनाए। कैलिस का सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 201 रन है। टेस्ट में छक्कों की बात करें तो उनके नाम भारत के खिलाफ 11 छक्के दर्ज हैं।

भारत-द.अफ्रीका टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वालों में एक भारतीय गेंदबाज है,देखें टॉप 5 लिस्‍ट

3. एबी डिविलियर्स

अपनी तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों के दिलों में दहशत फैलाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भारत के खिलाफ 19 टेस्ट खेल चुके हैं। उनके नाम 1293 रन दर्ज हैं। भारत के खिलाफ उनका टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 41.70 है। इसके अलावा टेस्ट में डिविलियर्स ने इंडिया के अगेंस्ट 11 छक्के लगाए हैं।

द.अफ्रीका के खिलाफ इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

भारत-द.अफ्रीका टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वालों में एक भारतीय गेंदबाज है,देखें टॉप 5 लिस्‍ट

4. अजिंक्य रहाणे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अच्छा टेस्ट औसत किसी का है, तो वो हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का। रहाणे को मौजूदा टेस्ट सीरीज में न खिलाने पर भी कई सवाल हुए हैं। हो भी क्यों न आखिर रहाणे ने प्रोटीज के खिलाफ 6 मैचों 59.37 की औसत से 475 रन जो बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले। उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 127 रन है। रहाणे ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 10 छक्के लगाए हैं।

शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज स्पीड में गेंद फेंककर चर्चा में आया 18 साल का यह भारतीय गेंदबाज

भारत-द.अफ्रीका टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वालों में एक भारतीय गेंदबाज है,देखें टॉप 5 लिस्‍ट

5. जहीर खान

इस लिस्ट में पांचवा नाम है भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का। वैसे तो जहीर खान को बॉलिंग रिकॉर्ड के लिए याद किया जाता है लेकिन बल्लेबाजी में भी उनके कुछ कारनामे रिकॉर्ड बुक में दर्ज हैं। जहीर ने अफ्रीकी टीम के अगेंस्ट 12 मैच खेलकर 229 रन बनाए लेकिन छक्के उनके बल्ले से 9 निकले।

भारत-द.अफ्रीका टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वालों में एक भारतीय गेंदबाज है,देखें टॉप 5 लिस्‍ट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk