1. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। हालांकि वह अब रिटायर हो चुके हैं लेकिन प्रोटीज के खिलाफ उन्हीं के घर में सचिन का बल्ला खूब चला। तेंदुलकर ने यहां 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 46.44 की औसत से 1161 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 3 अर्धशतक निकले, उनका सर्वाधिक स्कोर 169 रन रहा। इतने रन बनाने के बावजूद सचिन अपनी टीम को साउथ अफ्रीका की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जिता पाए।

द.अफ्रीका के खिलाफ उन्‍हीं के घर में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय,जो टीम से बाहर हैं

2. राहुल द्रविड़

क्रिकेट जगत में दीवार नाम से मशहूर पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर पर द्रविड़ का बल्ला खूब चला। द्रविड़ ने 11 टेस्ट खेलकर 29.71 की औसत से 624 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले। उनका हाईएस्ट स्कोर 148 रन है।

द.अफ्रीका के खिलाफ उन्‍हीं के घर में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय,जो टीम से बाहर हैं

3. वीवीएस लक्ष्मण

इस लिस्ट में तीसरा खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण है, जो रिटायर हो चुके हैं। लक्ष्मण भी टेस्ट क्रिकेट के काफी टैलेंटेड खिलाड़ी माने जाते रहे हैं। वैसे तो लक्ष्मण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना खूब अच्छा लगता था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनका टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर ही है। प्रोटीज के अगेंस्ट उन्हीं की धरती पर लक्ष्मण ने 10 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 566 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 40.42 रहा, हालांकि उन्होंने कोई शतक तो नहीं लगाया लेकिन 4 अर्धशतक जरूर शामिल हो गए।

द.अफ्रीका के खिलाफ उन्‍हीं के घर में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय,जो टीम से बाहर हैं

4. सौरव गांगुली

भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली एक बेहतरीन बल्लेबाज भी रहे। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका में 8 टेस्ट खेले जिसमें उनके नाम 506 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 36.14 रहा जबकि उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले। हालांकि गांगुली की कोई भी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

द.अफ्रीका के खिलाफ उन्‍हीं के घर में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय,जो टीम से बाहर हैं

5. वीरेंद्र सहवाग

टॉप 5 लिस्ट में आखिरी नाम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का है। टेस्ट हो या वनडे सहवाग की धुआंधार बैटिंग के चर्चे खूब हुए। वीरू की बल्लेबाजी की खासियत थी कि वह बेखौफ गेंदबाजों की धुनाई करते थे। साउथ अफ्रीका में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। अफ्रीकी गेंदबाजों को उन्हीं के घर में सहवाग ने खूब पिटाई की। उन्होंने यहां 8 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके नाम 382 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला।

द.अफ्रीका के खिलाफ उन्‍हीं के घर में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय,जो टीम से बाहर हैं

Cricket News inextlive from Cricket News Desk