विराट कोहली ने बचाई टीम की लाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद सेंचुरियन टेस्ट मेहमान टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया था। ऐसे में जरूरत थी कि दूसरे टेस्ट में कोई भारतीय बल्लेबाज आगे आकर जिम्मेदारी भरी पारी खेले। रोहित, मुरली और पुजारा तो इसमें भी फेल हो गए तब टीम को लीड किया कप्तान विराट कोहली ने। कोहली ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मैदान पर एक-एक रन भागकर स्कोर बोर्ड को चलाए रखा। इस बीच कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक भी जड़ दिया।

शतक बनाने के बाद कोहली को याद आईं अनुष्‍का,मैदान पर चूम लिया इसको

बनाया रिकॉर्ड शतक

विराट अब तक क्रीज पर जम चुके थे। जिस सेंचुरियन मैदान पर अन्य बल्लेबाजों को दिक्कत हो रही थी। वहीं कोहली ने अपने खेल से इसे आसान बना दिया। विराट का पहला टेस्ट कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने कुल 33 रन बनाए थे। ऐसे में उनके ऊपर भी दूसरे टेस्ट में वापसी करने का दबाव था। विराट इस परीक्षा में पास हुए और टीम के खेवनहार बने। एक वक्त लग रहा था भारतीय टीम सस्ते में निपट जाएगी लेकिन विराट ने एक छोर संभाले रखा और महत्वूपूर्ण रन जोड़ते गए।

द.अफ्रीका में बतौर कप्तान शतक लगने वाले दूसरे भारतीय बने कोहली, जानें पहला कौन था

शतक बनाने के बाद कोहली को याद आईं अनुष्‍का,मैदान पर चूम लिया इसको

कुछ ऐसे मनाया जश्न

शतक बनाने के बाद भी विराट का बल्ला नहीं थमा। उन्होंने 153 रन ठोक दिए। हालांकि 150 रन बनाते ही उनका सेलिब्रेशन कुछ खास था। ऐसा पहली बार देखने को मिला जब उन्होंने एक नए अंदाज में शतक का जश्न मनाया हो। दरअसल विराट ने अपने गले में बंधी रिंग को निकालकर उसे चूमा और खुशी जताई। यह उनकी इंगेजमेंट रिंग है जो अनुष्का ने पहनाई थी। अब जब मैदान पर अनुष्का नहीं तो उनकी याद में विराट ने रिंग को चूम लिया।

शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज स्पीड में गेंद फेंककर चर्चा में आया 18 साल का यह भारतीय गेंदबाज

शतक बनाने के बाद कोहली को याद आईं अनुष्‍का,मैदान पर चूम लिया इसको

Cricket News inextlive from Cricket News Desk