खिलाड़ी नहीं नहा सकते 2 मिनट से ज्यादा

भारतीय टीम करीब 56 दिनों के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर गई है। भारत को यहां 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 खेलने हैं। भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह दौरा आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि साउथ अफ्रीका में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। जी हां भारत में भले ही ठंड का सीजन चल रहा हो लेकिन अफ्रीकी देश गर्मी से जूझ रहा है। केपटाउन टेस्ट से पहले मेहमान टीम को भी इसका सामना करना पड़ा। कोहली सहित सभी भारतीय खिलाड़ी अब 2 मिनट से ज्यादा नहीं नहा सकते, क्योंकि केपटाउन में पानी की भारी कमी हो गई।

यहां है पानी की भारी किल्लत

आपको बता दें कि केपटाउन में पानी की किल्लत को देखते हुए 'क्राइसिस लेवल 6 बैन' लागू कर दिया गया है। शहर के प्रशासनिक अधिकारियों ने यह निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया कि, केपटाउन में रहने वाला कोई भी व्यक्ित नहाने के लिए शॉवर का इस्तेमाल 2 मिनट से ज्यादा न करें। ऐसे में भारतीय और अफ्रीकी दोनों खिलाड़ियों के लिए बड़ी दिक्कत होगी। क्योंकि मैच या प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों को काफी पसीना आता है, ऐसे में उन्हें रिफ्रेश होने के लिए अच्छी तरह से नहाने की जरूरत पड़ेगी।

भारत और द.अफ्रीका यूं ही नहीं खेल रहे टेस्ट सीरीज, जानिए क्या लगा दांव पर और जीतने वाले को क्या-क्या मिलेगा

पिच पर भी पड़ा असर

पानी की भारी किल्लत का असर मैच पर भी पड़ेगा। अमूमन साउथ अफ्रीका की पिच तेज गेंदबाजों के हिसाब से तैयार की जाती हैं। लेकिन केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर पिच को पहले की तरह नहीं बनाया जा सका। गेंदबाजों की मददगार पिच बनाने के लिए पानी ज्यादा डालना पड़ता है, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

पानी बर्बाद करने पर 51 हजार जुर्माना

केपटाउन में जमीन के नीचे पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है। अब वहां पानी की किल्लट एक तरह से आपदा का रूप ले चुकी है। सिटि काउंसिल ने पानी बचाने के लिए एक व्यक्ति को केवल 87 लीटर प्रति दिन या महीने के केवल 10,000 लीटर पानी दिए जाने की अनुमति दी है। निर्देशों का पालन नहीं करने पर सजा का भी प्रावधान किया गया है। तय सीमा से ज्यादा पानी बर्बाद करने पर प्रति लीटर 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk