श्रीलंका के खिलाफ लौटे फॉर्म में

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अमूमन टी-20 में ज्यादा बैटिंग करने का मौका मिलता नहीं है। लेकिन जब भी वह क्रीज पर आते हैं, अपनी धुंआंधार बैटिंग से दर्शकों का दिल जरूर जीत लेते हैं। बुधवार को कटक में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए माही ने 22 गेंदों में 39 रन की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई। वैसे यह पहली बार नहीं हुआ टी-20 में जब-जब माही को मौका मिला उन्होंने यादगार पारी जरूर खेली।

टी-20 में ज्‍यादा बैटिंग न मिलने के बावजूद धोनी की ये 5 पारियां है बेहद खास

न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोके 49 रन

टी-20 में शतक बनाना काफी बड़ी बात है, ऊपर से अगर कोई बल्लेबाज 4 या 5वें नंबर पर उतरता है उसके लिए सेंचुरी लगाना लगभग असंभव सा रहता है। ऐसे बल्लेबाजों के लिए हॉफसेंचुरी लगाना भी बड़ा कीर्तिमान है। इस काम में धोनी माहिर हैं। इसी साल नवंबर में कीवियों के खिलाफ माही ने 37 गेंदों में 49 रन की पारी खेली थी। जाकि टी-20 में उनकी दूसरी सबसे बड़ी पारी है।

टी-20 में ज्‍यादा बैटिंग न मिलने के बावजूद धोनी की ये 5 पारियां है बेहद खास

जब बल्ले से निकला पहला अर्धशतक

फरवरी 2017 में बंगलुरु में भारत और इंग्लैंड के बीच एक टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में धोनी ने अपने टी-20 करियर का पहला और एकमात्र अर्धशतक लगाया। माही ने 36 गेंदों में 56 रन की तेजतर्रार पारी खेली। यह उनकी टी-20 की सबसे बड़ी पारी है।

टी-20 में ज्‍यादा बैटिंग न मिलने के बावजूद धोनी की ये 5 पारियां है बेहद खास

धोनी की 43 रन की तेजतर्रार पारी

पिछले साल अगस्त महीने में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी। वहां दोनों देशों के बीच टी-20 मुकाबला हुआ। इस मैच में भी माही का बल्ला खूब गरजा। धोनी ने कैरेबियाई गेंदबाजों की खूब धुनाई की और 25 गेंदों में 43 रन ठोक दिए थे।

Ind vs SL : 11 साल में पहली बार सबसे ज्यादा अंतर से हराया, ये हैं टी20 में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत

टी-20 में ज्‍यादा बैटिंग न मिलने के बावजूद धोनी की ये 5 पारियां है बेहद खास

46 रन की पारी भी थे बेहद खास

साल 2009 में मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में धोनी ने 28 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली थी।

टी-20 में ज्‍यादा बैटिंग न मिलने के बावजूद धोनी की ये 5 पारियां है बेहद खास

Cricket News inextlive from Cricket News Desk