केएल राहुल

ईडन गार्डन में बारिश से प्रभावित मैच में टॉस देरी से हुआ। लंच के बाद जब टॉस हुआ तो श्रीलंका ने टॉस का बॉस बनने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और मैच की पहली ही गेंद पर लकमल ने राहुल (00) को विकेटकीपर डिकवेला के हाथों कैच आउट करवा कर भारत को पहला झटका दिया। इसके साथ ही राहुल किसी भी टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। हालांकि इससे पहले राहुल ने लगातार 7 अर्धशतक जमाए थे, लेकिन इस पारी में वो अपना खाता तक नहीं खोल सके।

ind vs sl : 'गोल्‍डन डक' का शिकार हुए राहुल,जानें क्‍या है ये और कितने भारतीय इसके चलते हुए आउट

वसीम जाफर

एक समय टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाने वाले वसीफ जाफर का अंतरर्राष्ट्रीय करियर काफी छोटा रहा। 2008 के बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। फिलहाल वो फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेलते हैं। जाफर के नाम भी टेस्ट में पहली गेंद पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2007 में बांग्लादेशी गेंदबाज मर्शरफे मुर्तजा ने उन्हें पहली गेंद पर चलता किया।

ind vs sl : 'गोल्‍डन डक' का शिकार हुए राहुल,जानें क्‍या है ये और कितने भारतीय इसके चलते हुए आउट

शिव सुंदर दास

भारतीय खिलाड़ी शिव सुंदर दास ने 23 टेस्ट खेले जिसमें उनके नाम 1326 रन दर्ज हैं। साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दास पहली गेंद पर आउट हो गए थे।

ind vs sl : 'गोल्‍डन डक' का शिकार हुए राहुल,जानें क्‍या है ये और कितने भारतीय इसके चलते हुए आउट

वेंकट रमन

बाएं हाथ के भूतपूर्व खिलाड़ी वेंकट रमन ने भारत के लिए 11 टेस्ट खेले हैं। इसमें एक अनचाहा रिकॉर्ड भी उनके नाम जुड़ गया। रमन 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए थे और गेंदबाज थे रिचर्ड हेडली।

ind vs sl : 'गोल्‍डन डक' का शिकार हुए राहुल,जानें क्‍या है ये और कितने भारतीय इसके चलते हुए आउट

सुधीर नाइक

साल 1975 में दाएं हाथ के बल्लेबाज सुधीर नाइक भी पहली गेंद पर आउट हो गए थे। नाइक को वेस्टइंडीज गेंदबाज राबर्ट्स ने आउट किया था।

ind vs sl : 'गोल्‍डन डक' का शिकार हुए राहुल,जानें क्‍या है ये और कितने भारतीय इसके चलते हुए आउट

सुनील गावस्कर

टेस्ट में मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं। साल 1974 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट खेला गया था जिसमें इंग्लिश गेंदबाज जी. अर्नाल्ड ने ओपनिंग करने आए गावस्कर को पहली ही गेंद पर चलता किया था। वैसे सुनील गावस्कर पूरे टेस्ट करियर में तीन बार पहली गेंद पर पवेलियन लौटे हैं। दूसरी टीम वेस्टइंडीज और तीसरी पाकिस्तान थी।

ind vs sl : 'गोल्‍डन डक' का शिकार हुए राहुल,जानें क्‍या है ये और कितने भारतीय इसके चलते हुए आउट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk