भारत का यहां खुला भी नहीं खाता

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत भले ही कई वनडे और टेस्ट जीता हो, लेकिन टी-20 में अभी तक खाता भी नहीं खुला। भारत ने अब तक यहां दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनो ही बार हार का सामना करना पड़ा। रविवार को जब रोहित एंड टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो भारत का इरादा इस रिकॉर्ड को सुधारने का होगा।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी-20 क्‍या हार जाएगा भारत,रिकॉर्ड देखो क्‍या कहता है

2016 में वेस्टइंडीज ने हराया था

पिछले साल टी-20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ था। यह मैच वानखेड़े में खेला गया था। सभी को उम्मीद थी कि भारत यह मैच जीतकर आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन ऐसा न हो सका। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। रोहित शर्मा (43) और अजिंक्य रहाणे (40) ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। बाद में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 89 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 192 रन पहुंचा दिया। इतना बड़ा लक्ष्य देखकर वेस्टइंडीज के जीत के आसार कम नजर आ रहे थे लेकिन लिंडल सिमंस (82) और आंद्रे रसेल (43) की ताबड़तोड़ पारी ने भारत के मुंह से जीत छीन ली। भारत यह मैच 7 विकेट से हार गया।

श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं रोहित, गवाह हैं ये तीन पारियां

श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी-20 क्‍या हार जाएगा भारत,रिकॉर्ड देखो क्‍या कहता है

2012 में इंग्लैंड ने नहीं दिया जीतने

वानखेड़े मैदान पर भारत ने अपना पहला टी-20 इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में खेला था। इस मैच में भी भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 177 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए इस टारगेट का पाना आसान न था। इंग्लिश बल्लेबाज इयान मोर्गन ने आखिर में 26 गेंदों में 49 रन की धुआंधार पारी खेल अंतिम गेंद पर टीम का जीत दिला दी थी। भारत यह मैच 6 विकेट से हार गया था।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी-20 क्‍या हार जाएगा भारत,रिकॉर्ड देखो क्‍या कहता है

Cricket News inextlive from Cricket News Desk