91 रन पर ऑलआउट

साल 2006 में डरबन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। पूरी भारतीय टीम 91 रन पर आलआउट हो गई थी।

6 बार हुआ ऐसा,जब पूरी भारतीय टीम मिलकर 100 रन नहीं बना पाई

88 रन ही बना पाए

साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। दांबुला में खेले गए इस वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने खराब बैटिंग की थी। भारत पूरे ओवर भी नहीं खेल पाया और टीम 88 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

6 बार हुआ ऐसा,जब पूरी भारतीय टीम मिलकर 100 रन नहीं बना पाई

79 रन पर सिमटे

भारत और पाकिस्तान हमेशा से चिर-प्रतिद्वंदी रहे हैं। दोनों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। सन 1978 में ऐसा ही एक मैच हुआ जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने नाक कटा दी। पूरी इंडियन टीम 34 ओवर में 79 रन पर सिमट गई थी।

जानें अनुष्का की जब पहली फिल्म आई थी, तब कोहली क्या करते थे

6 बार हुआ ऐसा,जब पूरी भारतीय टीम मिलकर 100 रन नहीं बना पाई

78 रन पर बंधा बोरिया-बिस्तर

कम स्कोरिंग मैचों की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड ज्यादा ही खराब है। 1986 में कानपुर में खेले गए एकदिवसीय मैच में भारत का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। भारतीय टीम सिर्फ 24 ओवर खेल पाई और 78 रन पर ऑलआउट हो गई।

6 बार हुआ ऐसा,जब पूरी भारतीय टीम मिलकर 100 रन नहीं बना पाई

63 रन से आगे नहीं बढ़े

सन 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में भारत 63 रन पर ऑलआउट हो गया था। उस वक्त भारतीय टीम में कई धुरंधर बल्लेबाज थे लेकिन कोई भी टीम की नैया पार नहीं लगा पाया। पूरी भारतीय टीम 25 ओवर से ज्यादा नहीं खेल पाई।

Ind vs SL ODI : श्रीलंका के खिलाफ भारत पिछली बार कब हारा था, जानने के लिए बदलने पड़ेंगे कई कैलेंडर

6 बार हुआ ऐसा,जब पूरी भारतीय टीम मिलकर 100 रन नहीं बना पाई

सबसे कम स्कोर है 54 रन

भारत का वनडे में सबसे कम स्कोर 54 रन है। सन 2000 में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ यह मैच खेला गया था। पूरी भारतीय टीम 26 ओवर ही खेल सकी थी। सचिन, गांगुली और युवराज जैसे धुरंधरों से सजी इस टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंच पाया था। भारत यह मैच 245 रन से हार गया था।

6 बार हुआ ऐसा,जब पूरी भारतीय टीम मिलकर 100 रन नहीं बना पाई

Cricket News inextlive from Cricket News Desk