विराट कोहली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में 140 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली इस टेस्ट में कप्तान के रूप में शुरुआती तीन पारियों में तीन शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

शिखर धवन:  

टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज शिखर धवन साल 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। धवन सबसे तेज शतक लगाकर टेस्ट में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी है।

अपने पहले ही टेस्‍ट में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने का बना लिया रिकॉर्ड,जानें टेस्‍ट क्रिकेट में इंडियन प्‍लेयर्स के रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़:  

टीम इंडिया के मशहूर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने का रिकॉर्ड है। राहुल द्रविड़ अपने करियर के दौरान कुल 54 बार बोल्ड हुए।   

सचिन तेंदुलकर:

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सचिन का नाम शामिल हैं। सचिन भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने पूरे 200 टेस्ट खेले हैं। इसके अलावा इन्होंने 200 मैचों में 51 शतक  भी लगाए हैं।

अपने पहले ही टेस्‍ट में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने का बना लिया रिकॉर्ड,जानें टेस्‍ट क्रिकेट में इंडियन प्‍लेयर्स के रिकॉर्ड

मोहम्मद अजहरुद्दीन:

इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में 3 लगातार शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। इन्होंने टेस्ट में डेब्यू के दौरान  इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन, दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 105 रन तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 122 रन बनाए।

 

अनिल कुंबले:

अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में एक पारी के पूरे के पूरे 10 विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। अनिल कुंबले ने  ने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 2.7 की इकॉनमी के साथ 619 विकेट लिए हैं।

 

अपने पहले ही टेस्‍ट में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने का बना लिया रिकॉर्ड,जानें टेस्‍ट क्रिकेट में इंडियन प्‍लेयर्स के रिकॉर्ड

नरेंद्र हिरवानी:

क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के नाम पहले टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। नरेंद्र ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 16 विकेट चटकाए थे। दोनों पारियों में उन्होंने 8-8 विकेट लिए हैं।

अजिंक्य रहाणे:

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले पहले फील्डर भारतीय टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाण्ो हैं। अजिंक्य रहाणे ने अगस्त 2015 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 8 कैच पकड़े हैं।

अपने पहले ही टेस्‍ट में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने का बना लिया रिकॉर्ड,जानें टेस्‍ट क्रिकेट में इंडियन प्‍लेयर्स के रिकॉर्ड

वीरेंद्र सहवाग:

इंडियन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भारत के अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है। साल 2008 में सहवाग ने चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल 278 गेंदों पर तिहरा शतक लगाकर टेस्ट इतिहास का सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड बनाया है।

बापू नादकर्णी:  

इस भारतीय क्रिकेटर के नाम टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड है। बाएं हाथ के स्पिनर बापू नादकर्णी ने इंग्लैंड के खिलाफ 1963 में लगातार 21 मेडन ओवर डाले थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk