आईसीसी के टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की जीत का सिलसिला सोमवार को टी-20 वल्र्ड कप में भी जारी रहा। सुपर-8 के इस बेहद अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने विराट कोहली के आलराउंट खेल की मदद से ट्रेडिशनल राइवल को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही इंडिया की टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए उम्मीदें भी बरकरार रहीं।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उसकी पूरी टीम बालाजी, युवराज सिंह और आर अश्विन केसामने 19.4 ओवर में सिर्फ 128 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में इंडिया ने विराट कोहली के नॉटआउट 78 रनों की मदद से इस टारगेट को 3 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया। विराट ने एक विकेट भी चटकाया।

 

फिर बरसे विराट

129 रनों का टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका गौतम गंभीर के रूप में पहले ओïवर की दूसरी ही गेंद पर लगा। गंभीर बिना कोई रन बनाए रजा हसन की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे।

दो मैचों में टीम से बाहर रहने के बाद वापसी करते हुए विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली के साथ सधी हुई शुरुआत की और दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की पार्टनरशिप की। सहवाग 29 रन बनाकर आफरीदी का शिकार बने। इसके बाद कोहली और युवराज सिंह (नॉटआउट 19) ने तीसरे विकेट के लिए अनबीटेन 54 रन जोडक़र टीम को जीत दिला दी। कोहली ने 61 गेंदों की इनिंग्स के दौरान 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नॉटआउट 78 रन बनाए।

बालाजी का बोलबाला

इससे पहले पाकिस्तान की पूरी टीम 19.4 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए शोएब मलिक ने सबसे अधिक 28 रन बनाए। पाकिस्तान के ओपनर इमरान नजीर कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें आठ रन के स्कोर पर इरफान पठान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद उतरे शाहिद आफरीदी 14 रन बनाकर बालाजी की गेंद पर रैना को कैच देकर चलते बने। इसके बाद युवराज ने पाकिस्तान को नासिर जमशेद और कामरान अकमल के रूप में लगाता दो झटके दिए। कैप्टन हफीज को 15 के स्कोर पर विराट कोहली ने बोल्ड किया। शोएब मलिक (28) ने उमर अकमल (21) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़े और टीम को

100 के पार पहुंचाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk