टूर्नामेंट का सर्वाधिक टीम स्कोर

न्यूजीलैंड ने केन्या के खिलाफ 4 विकेट खोकर 436 रनों का स्कोर खड़ा किया।

सबसे बड़ी जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पापुआ न्यू गिनी को 311 रनों के अंतर से हराया।

अंडर 19 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बना इंडिया,यह रहे टूर्नामेंट से जुड़े 10 आंकड़े

सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में सबसे ज्यादा 29 रन एक्स्ट्रा दिए गए।

सबसे ज्यादा रन

वेस्टइंडीज के ए अथांजे ने 6 मैचों की 6 पारियों में 418 रन बनाए।  

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

श्रीलंकाई खिलाड़ी एच बायगौडा ने केन्या के खिलाफ 191 रन बनाए।

सबसे ज्यादा सिक्स

न्यूजीलैंड के एफएच एलेन ने 6 मैचों की 6 पारियों में सबसे ज्यादा 9 सिक्स लगाए।

सबसे ज्यादा बार जीरो

पापुआ न्यू गिनी के डीडब्ल्यू आइगा व एसआई कामिया, कनाडा के के सिंह, न्यूजीलैंड के केएल बोशियर तीन पारियों में जीरो पर आउट हुए।

सबसे ज्यादा विकेट

भारत के एएस रॉय, अफगानिस्तान के कैस अहमद व कनाडा के फैजल ने 14-14 विकेट लिए हैं।

अंडर 19 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बना इंडिया,यह रहे टूर्नामेंट से जुड़े 10 आंकड़े

सबसे ज्यादा कैच

इंग्लैंड के एचसी ब्रुक ने 5 मैचों में 7 कैच पकड़े।

सबसे बड़ी साझेदारी

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ स्वीनी व संघा की 250 रनों की साझेदारी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk