कई खुफिया सूचनाएं व्हाट्सएप से कर दी लीक

जांच में सामने आया है कि वायुसेना में ग्रुप कैप्टन के ओहदे पर तैनात अरुण मारवाह ने कई गोपनीय जानकारियां अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के जरिए लीक कर दी है। ये सारी सूचनाएं उसने दुश्मन देश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को दी हैं। वह अपने स्मार्टफोन के जरिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तस्वीरें उतार कर उसे व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी जासूस को भेजता था। वह एयरफोर्स मुख्यालय में तैनात था।

खूबसूरत मॉडलों से फेसबुक पर दोस्ती और...

पिछले साल दिसंबर में उसने फेसबुक अकाउंट किरन रंधावा और महिमा पटेल के संपर्क में आया। दोनों ने अपने को मॉडल बताया। बस फिर क्या था 51 साल के इस ग्रुप कैप्टन की सोई जवानी जाग गई। वह उसने अंतरंग चैट करने लगा। बात बढ़ती गई तो जनाब की ख्वाहिशें भी हिलोरें मारने लगीं। वह 'और ज्यादा' पाने के चक्कर में देश से गद्दारी तक करने को तैयार हो गया। उसने एयरफोर्स हेडक्वार्टर से गोपनीय दस्तावेजों की अपने स्मार्टफोन से तस्वीरें उतार कर उन्हें भेजने लगा।

20 साल के मॉडल का वीडियो देखने को बेचैन

जब एक युवती किरन ने अपनी उम्र 20 साल बताई और कहा कि वह मॉडल है तो मारवाह उसकी निजी अंतरंग वीडियो और तस्वीरें देखने को बेचैन हो उठा। उसने न सिर्फ युवती को सिम कार्ड उपलब्ध करवाया बल्कि उसके लिए वह सब करने को तैयार हो गया जिसे देश से गद्दारी कहते हैं। बस फिर क्या था तस्वीरों और वीडियो के लिए जो सिलसिला इस ग्रुप कैप्टन ने शुरू किया तो रुकने का नाम ही नहीं लिया। आखिर उसे 31 जनवरी को संदिग्ध गतिविधियों के लिए धर दबोचा गया।

National News inextlive from India News Desk