ऐसे हुई दुर्घटना

दरसअल, मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे जमशेदपुर के गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र के कोईमा स्वर्ण रेखा नदी में गिरकर एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचायी। जानकारी के मुताबिक वायुसेना के हेलीकॉप्टर का नियंत्रण हवा में ही पायलट ने खो दिया था, जिसके बाद हेलीकॉप्टर नीचे गिरने लगा। पायलट ने पैराशूट के जरिये छलांग लगाकर अपनी जान बचायी।

 झारखंड-ओड़िशा बॉर्डर पर एयरफोर्स का हैलीकॉप्टर क्रैश,पायलट ने कूदकर बचायी अपनी जान

स्थानीय प्रशासन के लोग स्वर्णरेखा नदी पहुंचे

इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन के लोग स्वर्णरेखा नदी स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही वायुसेना का दूसरा हेलीकॉप्टर भी राहत के लिये पहुंच गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, क्योंकि इस हेलीकॉप्टर में सिर्फ पायलट ही सवार था। बहरहाल, पायलट ने घटना के संबंध में खास जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया है।

पहले भी हो चुके हैं वायुसेना के हैलिकोप्टर

इससे पहले 20 सितंबर 2014 को चंडीगढ़ में एयरफोर्स के एक एयरक्राफ्ट ने क्रैश लैंडिंग की थी। इसके चलते उस विमान में आग लग गई थी। इसके अलावा उसी साल यानी मई 2014 को एयरफोर्स का MiG-21 नाम का लड़ाकू विमान जम्मू-कश्मीर में क्रैश हो गया था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी।

झारखंड-ओड़िशा बॉर्डर पर एयरफोर्स का हैलीकॉप्टर क्रैश,पायलट ने कूदकर बचायी अपनी जान

National News inextlive from India News Desk