संभावना तेजी से उभरी

जून 2012 में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डीसी सर्किट के फेडरल कोर्ट ऑफ अपील्स के लिए श्रीकांत श्रीनिवासन को नामित किया था। भारतीय मूल के अमेरिकी व्यक्ित के लिए यह सबसे बड़ी न्यायिक नियुक्ित थी। आमतौर पर इसे सुप्रीम कोर्ट में जाने का एक रास्ता माना जाता है। माना जा रहा था कि इस नियुक्ित के बाद वह अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज बनने की राह पर आगे बढ़ गए थे। जस्टिस एन्टोनिन स्कैलिया की टेक्सास में शनिवार को प्राकृतिक कारणों से अचानक मौत के बाद यह अप्रत्याशित संभावना तेजी से उभर गई। स्कैलिया के उत्तराधिकारी के रूप में श्रीनिवासन का नाम सामने आ रहा है। लीगल एनालिस्ट और सीएनएन कमेंट्रेटर जेफ्री टोबिन ने एक ट्वीट में लिखा- सुप्रीम कोर्ट ऑफ द यूएस में स्कैला के उत्तराधिकारी के रूप में डीसी सर्किट के जज श्रीनिवासन के नाम पर नजर रखें।

उत्तराधिकारी के रूप में

डीसी थिंक टैंक के साथ जुड़े एक लीगल एक्सपर्ट इयान मिलहिशर ने कहा कि यदि मुझे दांव लगाना हो, तो राष्ट्रपति ओबामा संभवत: श्रीनिवासन को स्कैला की जगह नामांकित करेंगे।श्रीनिवासन का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था और माता-पिता, दोनों ही शिक्षक थे। उनके पिता कान्सास यूनिवर्सिटभ में मैथ्स के प्रोफेसर थे, जबकि मां कान्सास सिटी आर्ट इंस्टीट्यूट में पढ़ाती थीं। श्रीनिवासन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल व स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से लॉ और बिजनेस में मास्टर्स किया। श्रीनिवासन कठिन परिश्रमी और बहुत उदारवादी हैं। उन्होंने लॉ फर्म ओ'मेल्वेनी एंड मेर्स के लिए काम किया था।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk