ये पांच टीमें एक ही पूल में
एशियन गेम्स 2014 में पुरुषों के हॉकी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही पूल में रखा गया है. 19 सितंबर से चार  अक्टूबर के बीच इंचियोन (साउथ कोरिया) में होने वाले 17वें एशियन गेम्स में 10 देशों की हॉकी टीमें हिस्सा लेंगी. एक पूल में भारत और पाकिस्तान के अलावा चीन, ओमान और श्रीलंका की टीमें होंगी. वहीं दूसरे पूल में मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, बांग्लादेश और सिंगापुर की टीमें होंगी.

क्यों अहम है ये हॉकी टूर्नामेंट?

वहीं, महिलाओं के हॉकी प्टूर्नामेंट में इंडिया पूल-ए में चीन, मलेशिया और थाइलैंड के साथ होगा जबकि पूल-बी में दक्षिण कोरिया, जापान, कजाकिस्तान और हांग कांग (चीन) की टीमें होंगी. एशियन गेम्स में हॉकी प्रतियोगिता सभी टीमों के लिए काफी अहमियत रखती है क्योंकि यहां पर पुरुषों और महिलाओं की विनर टीमें डायरेक्ट 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर जाएंगी.

Hindi News from Sports News Desk