सावधानी से करें वाट्सऐप का इस्तेमाल, इंडियन आर्मी ने सलाह के साथ जारी किया खास वीडियो

भारतीय सेना की ओर से एक वीडियो टि्वटर पर अपलोड किया गया है। जिसमें वाट्सऐप को सावधानी से यूज करने की सलाह दी गई है। सेना के एडीजी पब्लिक इन्फॉर्मेशन ने अपने टि्वटर हैंडल पर चीन के हैकरों की कारस्तानी उजागर करते हुए एक वीडियो जारी किया है और उसके साथ यह खास संदेश भी दिया है, पढ़ें___(ADG PI - INDIAN ARMY @adgpi.... सजग रहे,सतर्क रहें,सुरक्षित रहें। #भारतीयसेना सोशल मीडिया उचित एवं नियमबद्ध एकाउंट को प्रोत्साहित करता है। हैकिंग जोरो पर है, उनके लिए जो असावधान हैं। अपने सोशल मीडिया को हमेशा चेक करें। व्यक्तिगत एवं ग्रुप एकाउंट के बारे में सावधान रहें, सुरक्षित रहें। @DefenceMinIndia @PIB_India)।

 

शुरु में भारतीय सेना को किया था आगाह

भारतीय सेना ने हाल ही में बॉर्डर एरिया में तैनात अपने जवानों के लिए एडवायजरी जारी की थी, जिसमें जवानों को वाट्सऐप समेत कई सोशल ऐप्स के यूज से बचने की सलाह दी गई थी। सेना का कहना है कि +86 नंबर से शुरु होने वाले कई चाइनीज नंबर्स अनजाने में ही आपके वाट्सऐप ग्रुप में शामिल हो जाते हैं। जिसके बाद इन नंबरों को चलाने वाले चाइनीज हैकर्स वाट्सऐप ग्रुप की जानकारियों के साथ उससे जुड़े तमाम मोबाइल नंबरों के वाट्सऐप अकाउंट हैक कर लेते हैं। सेना के जवानो और अधिकारियों के वाट्सऐप ग्रुप्स पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि इन ग्रुप्स में सेना की तमाम मूवमेंट की जानकारी भी शेयर हुआ करती है।


माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने किया कमाल, चीनी भाषा का अंग्रेजी में किया सटीक अनुवाद

सावधान! हमारा वाट्सऐप है चाइनीज हैकर्स के निशाने पर? इंडियन आर्मी ने बताए बचाव के ये 5 तरीके

चाइनीज हैकर्स के हमले से बचने को सेना ने दिए ये 5 टिप्स

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने इस वीडियो के माध्यम से वो 5 तरीके भी बताए हैं, जिनके द्वारा लोग चाइनीज हैकर्स के जाल में फंसने से बच सकते हैं। ये हैं वो 5 तरीके --

हवाई सफर के दौरान खोया सामान खोजकर आपको बताएगी ये ऐप! भारत में शुरु हुई नई सर्विस

1- चाइनीज नंबर्स +86 से शुरु होते हैं। इसलिए अपने फ्रेंड सर्किल या ग्रुप्स में मौजूद नंबरों पर हमेशा निगाह रखें कि कहीं कोई मोबाइल नंबर +86 से तो शुरु नहीं हो रहा। क्योंकि इन नंबरों के होल्डर्स आपके वाट्सऐप को हैक कर तमाम सूचनाएं चोरी कर सकते हैं।

 

2- अपने फोन में मौजूद सभी वाट्सऐप ग्रुप्स को एक बार फिर से खंगालें, ताकि +86 से शुरु होने वाला कोई नंबर आपकी नजरों से न बच पाए।

WhatsApp के नए फीचर से SMS भेजने जितना आसान हो जाएगा ऑनलाइन पेमेंट और फंड ट्रांसफर!

3- अगर आप अपना नंबर बदल रहे हैं तो ग्रुप एडमिन्स को इसकी जानकारी सबसे पहले दें, ताकि कोई गलत नंबर उस ग्रुप का हिस्सा न बन सके।

 

4- अपने वाट्सऐप पर मौजूद सभी कॉन्टैक्ट्स को रेगुलर बेसिस पर चेक करते रहें, ताकि +86 से शुरु होने वाले नंबर आपकी नजरों से न बच सकें।

 

5- अगर आप अपना नंबर बदल रहे हैं तो हटाया गया गया सिमकार्ड तोड़कर फेंके और उस नंबर पर मौजूद वाट्सऐप ग्रुप्स को डिलीट कर दें। नए नंबर से आप दोबारा उस ग्रुप से जुड़ें तो बेहतर होगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk