1. टेक्नोलॉजी पर जोर :
भविष्य में भारतीय सेना की चुनौतियों को देखते हुए भारत सरकार सेना को टेक्नोलॉजी में सक्षम बनाना चाहती है। सेना की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए उसके उपकरणों को और हाईटेक किया जाएगा। इस समय अमेरिका, रूस जैसे शक्ितशाली देश अपनी सेनाओं को वो सारी सुविधांए मुहैया कराती हैं जो उनको सबसे अलग बनाती है। अब इस लिस्ट में भारत का नाम भी जुड़ जाएगा।
हाईटेक वारफेयर की तैयारी में सेना,10 कदम जो इंडियन आर्मी की कायापलट करने को उठाएगी सरकार
2. अंग्रेजों के जमाने की कार्यप्रणाली में बदलाव :
भारतीय सेना में सबसे बड़ा जो बदलाव होगा, वह है उसकी कार्यशैली। अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही सेना की कार्यप्रणाली को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। जिसमें सिग्नल्स एंव इंजीनियरिंग कॉर्प्स और ऑर्डनेंस इकाइयों का विलय तथा मिलिट्री फॉर्म्स को बंद करना शामिल हैं।
हाईटेक वारफेयर की तैयारी में सेना,10 कदम जो इंडियन आर्मी की कायापलट करने को उठाएगी सरकार
3. युद्ध मैदान में बढ़ेगी ताकत :

युद्ध के मैदान में भारतीय जवानों की ताकत बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जंग में सीधे हिस्सा लेने वाले सैनिकों और उन्हें लॉजिस्टिक्स की आपूर्ति एंव अन्य मदद मुहैया कराने वाले सैनिकों के बीच के अनुपात में सुधार किया जाएगा।
हाईटेक वारफेयर की तैयारी में सेना,10 कदम जो इंडियन आर्मी की कायापलट करने को उठाएगी सरकार
4. 57 हजार जवानों की नई तैनाती :
सेना में 57 हजार जवानों की नई तैनाती होगी। इसके साथ ही जेसीओ और अन्य रैंक के कर्मियों की नए सिरे से तैनाती की योजना है।
हाईटेक वारफेयर की तैयारी में सेना,10 कदम जो इंडियन आर्मी की कायापलट करने को उठाएगी सरकार
5. रक्षा खर्च पर पुर्नसंतुलन :

भारत सरकार ने इस बार सेना के तौर-तरीकों में बदलाव के लिए रक्षा खर्च पर भी नए सिरे से काम करना शुरु कर दिया है। यानी कि सेना की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए क्या-क्या जरूरी है और उस पर कितना खर्च आएगा। इस पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाएगा।
हाईटेक वारफेयर की तैयारी में सेना,10 कदम जो इंडियन आर्मी की कायापलट करने को उठाएगी सरकार
6. गैर जरूरी चीजें होंगी बंद :
भारतीय सेना में ऐसा बहुत कुछ है जो समय के साथ नहीं बदला। इन गैरजरूरी कामों को अब बंद कर दिया जाएगा। इसके तहत सेना के 39 फॉर्म बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि कुछ तो इसमें बंद है। इन जमीनों को डिफेंस एस्टेट ऑफिस में तब्दील किया जाएगा।
हाईटेक वारफेयर की तैयारी में सेना,10 कदम जो इंडियन आर्मी की कायापलट करने को उठाएगी सरकार
7. आयुध विभाग की फिर से तैनाती :

भारतीय सेना के आयुध विभाग की फिर से तैनाती होगी। इसमें वाहन डिपो, आयुध डिपो और केंद्रीय आयुध डिपो के पुर्नसंतुलन पर विचार किया जाएगा।
हाईटेक वारफेयर की तैयारी में सेना,10 कदम जो इंडियन आर्मी की कायापलट करने को उठाएगी सरकार
8. एनसीसी में सुधार :
राष्ट्रीय कैडेट कोर की क्षमता में भी सुधार किया जाएगा।
हाईटेक वारफेयर की तैयारी में सेना,10 कदम जो इंडियन आर्मी की कायापलट करने को उठाएगी सरकार
9. क्लकों की भर्ती मानकों में सुधार :
भारतीय सेना में क्लर्कों और चालकों की भर्ती प्रक्रिया में सुधार की जरूरत है। इनके मानकों में बदलाव किया जाएगा।
हाईटेक वारफेयर की तैयारी में सेना,10 कदम जो इंडियन आर्मी की कायापलट करने को उठाएगी सरकार
10. जवानों की ताकत का सदुपयोग :
सेना में विभिन्न कार्यो में लगे जवानों का बदली हुई परिस्थितियों में कैसे सर्वश्रेष्ठ उपयोग किया जाएगा। इस पर जोर जारी दिया जाएगा।
हाईटेक वारफेयर की तैयारी में सेना,10 कदम जो इंडियन आर्मी की कायापलट करने को उठाएगी सरकार

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk