इंफीबिम पर हो रही बिक्री
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक बार फिर स्मार्टफोन की सीरीज में एक जबर्दस्त स्मार्टफोन ‘कैनवस नाइट्रो 2’लॉन्च किया है. कंपनी ने कैनवस सीरीज में इस नए स्मार्टफोन को जोड़ते हुए इसकी कीमत 10,399 रुपये रखी है. सबसे खास बात तो यह है कि काले रंग का यह स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स के बेहतरीन स्मार्टफोन में जगह बनाने में कामयाब होगा, क्योंकि कंपनी ने इसमें एक से बढकर एक फीचर्स दिए हैं. इसमें कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी दी गई है. हालांकि यह स्मार्टफोन करीब अभी ऑनलाइन रिटेल साइट इंफीबिम पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिससे उपभोक्ता इसे यहीं से आसानी से खरीद सकेंगे.

5 इंच का डिस्प्ले दिया
माइक्रोमैक्स ने इस समार्टफोन में 1280 गुणा 720 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 5 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह स्मार्टफोन 1.4 जीएचजेड ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6592एम प्रोसेसर पर बेस है. इसके साथ ही इसमें 450 जीपीयू, 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके अलावा इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलने वाला है. स्मार्टफोन में एलइडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा  इसमें 2400 एमएएच की बैटरी है. कनेक्टीविटी के मामले में भी यह पीछे नहीं हैं. इसमें 3जी एचएसपीए प्लस, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ और जीपीएस है.

Model

 Micromax Canvas Nitro 2

Sim

DUAL SIM

Display

5-inch HD

Memory

16GB of inbuilt storage, via microSD card 32GB

Connectivity

3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS, Micro-USB, and Bluetooth

Camera

13-megapixel autofocus rear

OS

Android 4.4 KitKat

CPU

1.4GHz quad-core processor

GPU

Battery

2400mAh battery

Price

Rs. 10,399

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk