कुछ ऐसी रही खेल की शुरुआत

देखा जाए तो भारत के लिए शुरू से ही सबकुछ सकारात्मक रहा. सबसे पहले तो भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीता और फिर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. खेल शुरू होने के बाद टीम के अधिकतर बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए. सीरीज में पहली बार खेल रहे मोईन अली ने आखिर में 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली, इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम 49.3 ओवर में 206 रन पर ढेर हो गई. रहाणे (100 गेंद पर 106 रन) ने इसके बाद अपने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहला वन-डे शतक जड़ा. साथ ही बायें हाथ के बल्लेबाज धवन (81 गेंदों पर नाबाद 97) के साथ पहले विकेट के लिये 183 रन की साझेदारी की. भारतीय टीम ने मात्र 30.3 ओवर में एक विकेट पर 212 रन बनाकर इंग्लैंड को शर्मनाक पराजय का सामना करवाया.इससे पहले टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवाने वाले भारत ने कार्डिफ में दूसरा वनडे 133 रन और नॉटिंघम में तीसरा मैच छह विकेट से जीता था. वहीं गौरतलब है कि ब्रिस्टल में पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था.

बेहतरीन पिच ने दिया साथ

ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी थी. इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 38 रन देकर तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार (14 रन देकर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (40 रन देकर दो विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ दिया. वहीं आर अश्विन और सुरेश रैना को एक-एक विकेट मिला

रहाणे ने गेंदबाजों को खूब मजा चखाया

भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले चार ओवरों में सतर्कता बरती. वहीं इसके बाद रहाणे ने गेंदबाजों को मजा चखाने की ठानी. रहाणे ने पहले एंडरसन को निशाना बनाया और पारी के पांचवें ओवर में सफल भी रहे. धवन ने हैरी गुर्नी पर चौका जड़कर अपने हाथ खोले और क्रिस वोक्स की लगातार दो गेंदों को चार रन के लिये भेजा. रहाणे ने स्टीवन फिन की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करके पारी का पहला छक्का जमाया. मोईन का स्वागत उन्होंने छक्के और चौके के साथ किया. अपना दूसरा स्पैल करने के लिए आए एंडरसन की गेंद लांग ऑन पर छह रन के लिए भेजी. इससे धवन भी खुल गये और उन्होंने एंडरसन पर गगनदायी छक्का जड़कर इंग्लैंड के प्रशंसकों को उदास कर दिया. एंडरसन ने छह ओवर किए और 38 रन दिए. वोक्स पर चौका जड़कर रहाणे 90 रन के पार पहुंचे और इसी गेंदबाज के अगले ओवर में उन्होंने दो रन लेकर 96 गेंदों पर एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया.

इसके बाद आई धवन की बारी

धवन ने इसके बाद धुआंधार बल्लेबाजी की. उन्होंने वोक्स के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया और फिर गुर्नी पर विजयी छक्का जड़ा. लक्ष्य कम होने के कारण वह शतक से वंचित रह गए. धवन ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के जड़े जबकि रहाणे ने दस चौके और चार छक्के लगाए.

ऐसा रहा इंग्लैंड का हाल

इन सबसे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों में केवल मोईन ही भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए. उन्होंने अपना दूसरा एकदिवसीय अर्धशतक जमाया. इसके लिए उन्होंने 50 गेंद खेली तथा चार चौके और तीन छक्के भी लगाए. पिछले दो मैचों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाने वाले एलिस्टेयर कुक (9) और एलेक्स हेल्स (6) इस बार इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. भुवनेश्वर ने आठ ओवरों के अपने शुरुआती स्पैल में प्रभावशाली गेंदबाजी की और 14 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने पांचवें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया. हेल्स को उन्होंने इन स्विंगर पर बोल्ड किया और फिर कुक को गली में रैना के हाथों कैच कराया. तीन ओवर बाद शमी ने बैलेन्स (7) को आउट किया.

धौनी ने रखा खास ध्यान

पिच में काफी नमी होने के कारण धौनी ने स्पिनरों को गेंद सौंपने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई. 18वें ओवर में अश्विन के रूप में स्पिनर उतारा गया जबकि इंग्लैंड 19वें ओवर में 50 रन तक पहुंचा. इयोन मोर्गन (32) और जो रूट (44) ने चौथे विकेट के लिये 80 रन जोड़कर पारी संवारने का प्रयास किया. रूट ने इस बीच वनडे में 1000 रन भी पूरे किए. पहले 25 ओवर में केवल 87 रन बने. इसके बाद रन गति और धीमी हो गयी और 11 ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं गई. इस बीच दो विकेट गिरने से पारी फिर से लड़खड़ा गई. मोर्गन ने जडेजा की गेंद पर लेग स्लिप में खड़े रैना को आसान कैच दिया. इसके चार ओवर बाद रूट ने रैना पर रिवर्स स्वीप लगाकर कैच थमाया. मोईन और जोस बटलर (11) ने इसके बाद 39 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी की. इससे इंग्लैंड को कुछ राहत मिली. बल्लेबाजी पॉवरप्ले के दौरान 41 रन बने. बटलर को हालांकि अंपायर पाल रीफेल ने गलत पगबाधा आउट दिया जबकि मोईन ने 43वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. मोईन को आखिर में अश्विन ने बोल्ड किया जबकि क्रिस वोक्स (10) रैना के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए. अब सीरीज का आखिरी और पांचवा मैच पांच सितंबर को लीड्स में खेला जाएगा.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk