कभी खाने को पैसे नहीं थे आज इंडियन क्रिकेट का सितारा है हार्दिक पांड्या
दिल जीत लिया पांड्या ने
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कई विकेट खो चुकी थी। 40वें ओवर तक मैच भारत के हाथ से लगभग फिसल चुका था। तभी पहले वनडे में 'मैन ऑफ द मैच' विजेता हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए। पांड्या ने पहले धोनी और फिर उमेश यादव के साथ पार्टनरशिप करके मैच को अंतिम ओवर तक ले आए। हालांकि पांड्या मैच तो नहीं जिता सके लेकिन अपनी 36 रनों की पारी से भारतीय फैंस का दिल जरूर खुश कर गए।

कभी खाने को पैसे नहीं थे आज इंडियन क्रिकेट का सितारा है हार्दिक पांड्या
बचपन रहा मुश्किलों भरा
पहले आईपीएल और अब टीम इंडिया में अपने आलराउंड प्रदर्शन से चर्चा में आए हार्दिक पांड्या के लिए यहां तक पहुंचना काफी मुश्किल था। पांड्या का बचपन गरीबी में गुजरा। हार्दिक के पिता एक प्राइवेट नौकरी करते थे। ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।

कभी खाने को पैसे नहीं थे आज इंडियन क्रिकेट का सितारा है हार्दिक पांड्या
खाना खाने के नहीं थे पैसे
हार्दिक के घर में आमदनी कस जरिया सिर्फ उनके पिता की सैलरी थी। बाद में जब पिता ने भी नौकरी छोड़ दी तो घर में खाना खाने के पैसे तक नहीं होते थे। कई बार एक बार का खाना भी बड़ी मुश्किल से नसीब होता था।

कभी खाने को पैसे नहीं थे आज इंडियन क्रिकेट का सितारा है हार्दिक पांड्या
पढ़ाई में भी जीरो
हार्दिक पांड्या पढ़ाई में भी अव्वल दर्जे के स्टूडेंट्स नहीं थे। वह 9वीं क्लॉस में फेल हो गए थे। जिसके बाद पांड्या ने पढ़ाई छोड़ क्रिकेट पर ध्यान लगाया।

कभी खाने को पैसे नहीं थे आज इंडियन क्रिकेट का सितारा है हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या क्रिकेट के बहुत बड़े फैन थे। पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने पांड्या को अपनी एकेडमी में ट्रेनिंग देने के लिए शुरुआती तीन साल कोई फीस नहीं ली। बस यहीं से पांड्या ने अपने हुनर को नई पहचान दी।

कभी खाने को पैसे नहीं थे आज इंडियन क्रिकेट का सितारा है हार्दिक पांड्या
आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि पांड्या को उनके डार्क कलर और लुक्स के कारण बड़ौदा का वेस्टइंडीज प्लेयर कहा जाता है। पांड्या बड़ौदा की तरफ से मैच खेलते हैं।

कभी खाने को पैसे नहीं थे आज इंडियन क्रिकेट का सितारा है हार्दिक पांड्या
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किए गए पांड्या ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह पाई। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में दिल्ली के खिलाफ एक मैच में पांड्या 1 ओवर में 39 रन बनाए थे। इस ओवर में पांड्या ने पांच छक्के लगाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk