बीसीसीआई की ना

बीसीसीआई ने ये फैसला किया है कि इस साल श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को साथ लेकर नहीं जायेंगे। बोर्ड का मानना है कि विराट कोहली के नेतृत्व में खेलने वाली टेस्ट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बंगलादेश दौरे के बाद काफी लंबा ब्रेक ले चुके हैं जिसके चलते उन्हें पर्याप्त समय सबके के साथ बिताने का मौका मिला है। लिहाजा अब उन्हें बोर्ड द्वारा पहले से तय प्रोटोकॉल को फॉलो करना चाहिए। इस बारे में बोर्ड के फैसले को सही ठहराते हुए संबंधित अधिकारियों का मानना है कि अभी परिवार के साथ समय बिताये हुए इतना वक्ते नहीं गुजरा है कि नियमों का पालन ना किया जा सके। वैसे भी फिल्हाल बोर्ड किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता जबकि बीते कुछ वक्त में गर्लफ्रेंडस और पत्नियों की मौजूदगी के चलते कई कंट्रोवर्सी हुई हैं।

कोच भी साथ नहीं जा रहे

वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया बिना अपने कोच के यात्रा करने वाली है क्योंकि वर्तमान में अस्थायी रूप से कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि शास्त्री इस समय इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही ऐशेज श्रंखला में कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालने के लिए इंग्लैंड में हैं। और संभवत: वह 12 अगस्त को शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से कुछ पहले ही श्रीलंका पहुंच पायेंगे। इस बीच पूर्व कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया की स्थायी कोचिंग के लिए किसी को नियुक्त नहीं किया जा सका है। तो ये मामला अभी विचाराधीन है। अगर सूत्रों की मानें तो सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वी वी एस लक्ष्मण की नव नियुक्त सलाहकार समिति से अनुरोध किया गया है कि वे जल्दी बैठक करके कोच से जुड़े सभी विकल्पों को विचार करके अपनी राय से बोर्ड को अवगत कराये। ताकि जल्द से जल्द नए कोच को अप्वाइंट किया जा सके।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk