टीम का हुआ एनाउंसमेंट
आपको बता दें कि साउथ कोरिया में एशियाई गेम्स 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित किये जायेंगे. फिलहाल दोनों इंडियन फुटबॉल टीमें (पुरुष व महिला) चीन में हैं. पुरुष टीम में 20 जबकि महिला टीम में 18 प्लेयर्स शामिल हैं. इसके साथ ही इंचियोन जाने वाले आखिरी प्लेयर्स के नाम भी घोषित कर दिये गये हैं. पुरुष टीम की घोषणा कोच विम कोवरमांस जबकि महिला टीम की घोषणा कोच तरुण रॉय ने की.

किसको नहीं मिली जगह
फुटबॉल क्लब डेंपो के प्लेयर एल्वेन जॉर्ज, पुणे एफसी के सलाम रंजन सिंह और धनपाल गणेश तथा स्पोर्टिंग क्लब डे गोवा के राउलीन बोर्गेस अंडर-23 भारतीय पुरुष टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. वहीं महिलाओं में सुप्रिया रौत्रे, इंदुमति, ज्योती एन्न बर्रेट और रिनारॉय देवी टीम के साथ इंचियोन नहीं जा सकेंगी.

14 सितंबर से होगा आगाज

भारतीय महिला टीम को ग्रुप-ए में मेजबान साउथ कोरिया, मालदीव और थाईलैंड के साथ रखा गया है. टीम को इंचियोन में अपना पहला मैच मालदीव के साथ 14 सितंबर को खेलना है. इसके बाद टीम साउथ कोरिया से 17 सितंबर और थाईलैंड से 19 सितंबर को खेलेगी. वहीं अंडर-23 भारतीय पुरुष टीम को अपने पहले ग्रुप मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 15 सितंबर को भिड़ना है. इसके अलावा इंडिया ग्रुप का आखिरी मैच 22 सितंबर को जॉर्डन के खिलाफ खेलेगा.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk