नही किया महिला पर वार

पंडित चंद्रशेखर आजाद एक बार अपने साथियों के साथ एक गांव में डकैती डालने के लिए जब एक घर में घुसे तो एक महिला ने झटके के साथ आजाद जी की पिस्तौल छीन ली. इसके बाद भी आजाद जी ने उस महिला पर हाथ नही उठाया. इसके बाद जब राम प्रसाद बिस्मिल आजाद जी को खोजते हुए पहुंचे तो उस महिला से पिस्तौल छीन कर आजाद को घर से बाहर निकाल कर लाए.

फिर नही पड़ी अमीरों के यहां डकैती

देश को हिंसा के मार्ग से आजाद कराने के लिए चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और राम प्रसाद बिस्मिल को हथियारों के लिए धन की जरूरत पड़ती थी. इसके लिए संगठन ने गांव के अमीर लोगों के घरों पर डकैती डालना तय किया. हालांकि इसमें यह तय किया गया कि किसी भी महिला के ऊपर हाथ नही उठाया जाएगा. इसके बाद डाका डालने की एक घटना में जब आजाद जी ने उस महिला पर हाथ नही उठा पाया तो यह संगठन ने सरकारी संस्थानों पर डाका डालना तय किया.

असहयोग आंदोलन बंद होने से भड़का आंदोलन

गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक बंद कर देने के कारण आजाद जी की विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसियेशन के सक्रिय सदस्य बन गये. इस संस्था के माध्यम से उन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में पहले काकोरी कांड किया और फरार हो गये. इसके बाद बिस्मिल के साथ उन्होंने उत्तर भारत की सभी क्रांतिकारी पार्टियों को मिलाकर एक करते हुए हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसियेशन का गठन किया तथा भगत सिंह के साथ लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला सॉण्डर्स का वध करके लिया और दिल्ली पहुंच कर असेम्बली बम कांड को अंजाम दिया.

आज ही आजाद का जन्म दिन

देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपनी जान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी पंडित चंद्रशेखर आजाद का जन्म भावरा गांव अलीराजपुर जिला में 23 जुलाई 1906 को हुआ था. हालांकि उनके पूर्वज बदरका वर्तमान उन्नाव जिला के रहने वाले थे. इसके अलावा आजाद के पिता पंडित सीताराम तिवारी मध्यप्रदेश के अलीराज रियासत में नौकरी करते थे और फिर वे वहीं भावरा गांव में बस गए. चंद्रशेखर के माताजी का नाम जगरानी देवी था और आजाद का शुरूआती जीवन आदिवासी इलाके में बीता था. इस वजह से वह कम समय में ही पक्के निशानेबाज हो गए थे. इसके बाद वे भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल के साथ देश को स्वतंत्र कराने के लिए 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद हो गए.

National News inextlive from India News Desk