5 लाख डॉलर की इनामी राशि
इंडियन गोल्फर अर्जुन अटवाल ने एशियन गोल्फ टूर के तहत आयोजित 5 लाख डॉलर की इनामी राशि पर अपना कब्जा कर लिया. अर्जुन ने इतनी रकम वाले पहले दुबई ओपन का खिताब जीत लिया है. अर्जुन ने इस मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी साउथ कोरियन प्लेयर वांग जुंग हून को एक स्ट्रोक के अंतर से हराया. फाइनल राउंड में अटवाल ने 6 अंडर 66 का स्कोर बनाया, जबकि चारों राउंड मिलाकर उन्होंने 16 अंडर 272 के स्कोर के साथ खिताब पर कब्जा किया. आपको बताते चलें कि यह अर्जुन के करियर का 8वां एशियन टूर खिताब है.

अर्जुन की दमदार वापसी
गौरतलब है कि अर्जुन की यह जीत कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण है. अर्जुन का करियर पिछले 4 सालों से कुछ सही नहीं चल रहा था, जिससे कि यह जीत उनका कांफिडेंस काफी बढ़ायेगी. 41 साल के अर्जुन के इससे पहले 2010 में वेंडहल चैंपियनशिप का खिताब जीता था, जो उनके करियर का पहला पीजीए टूर खिताब है. फिलहाल दुबई ओपन की कामयाबी के बाद अटवाल एक बार फिर से अपनी जीत की लय में लौट आये होंगे. इसके अलावा दुबई ओपन में अटवाल के अलावा दूसरे इंडियन प्लेयरों का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा. शिव कपूर और गगनजीत भुल्लर संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर रहे, जबकि जीव मिल्खा सिंह 31वें स्थान पर रहे.

Hindi News from Sports News Desk