चौंकिए मत! हैलीपेड,शॉपिंग मॉल और होटल से लैस होंगे ये भारतीय रेलवे स्‍टेशन
कौन-कौन स्टेशन होंगे हाई-फाई
भारतीय रेलवे ने अपने स्टेशनों के सुंदरीकरण की कवायद शुरु कर दी है। देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को अब वर्ल्ड क्लॉस बनाया जाएगा। इसमें सबसे पहला नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन का है। इसके अलावा रेलवे ने अन्य स्टेशनों को हाई-फाई बनाने के लिए नीलामी शुरु कर दी है जिसमें गुजरात का गांधीनगर और सूरत रेलवे स्टेशन, दिल्ली का आनंद विहार और चंडीगढ़ का बिजवासन, पुणे का शिवाजी नगर और मोहाली का एसएएस नगर शामिल है। रेलवे मंत्रालय के मताबिक, इन स्टेशनों के विकास के लिए फॉरेन एक्सपर्ट का सहारा लिया जाएगा।

चौंकिए मत! हैलीपेड,शॉपिंग मॉल और होटल से लैस होंगे ये भारतीय रेलवे स्‍टेशन
क्या-क्या मिलेगी सुविधा
इसमें यात्रियों को आने और जाने की गाड़ियों के अलग-अलग प्लेटफॉर्म मिलेंगी। वहीं वीवीआईपी लोगों के लिए हैलीपैड बनाए जाएंगे। स्टेशन पर एक डिस्पेंसरी भी होगी, इसके अलावा स्टेशन से मेट्रो या बस टर्मिनल का सीधा जुड़ाव होगा। यह स्टेशन इतना बड़ा होगा कि इसमें होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल भी बनेंगे।

चौंकिए मत! हैलीपेड,शॉपिंग मॉल और होटल से लैस होंगे ये भारतीय रेलवे स्‍टेशन
विदेशी बनाने चाहते हैं ये स्टेशन
भारत में इन वर्ल्ड क्लॉस रेलवे स्टेशनों का निर्माण कौन करेगा, इसको लेकर विदेशी कंपनियों मे होड़ मची है। जहां एक ओर फ्रेंच रेलवे ने दिल्ली आकर साइट का जायजा लिया है तो वहीं जापान, साउथ कोरिया, बेल्िजयम, स्विटजरलैंड और आस्ट्रिया इन स्टेशनों के डेवलेपमेंट में काफी रुचि दिखा रहे हैं।

चौंकिए मत! हैलीपेड,शॉपिंग मॉल और होटल से लैस होंगे ये भारतीय रेलवे स्‍टेशन
100 करोड़ का है बजट
भारत सरकार ने रेलवे को वर्ल्ड क्लॉस बनाने के लिए 100 करोड़ का बजट दिया है। जिसके अंतर्गत 400 रेलवे स्टेशनों को कायाकल्प किया जाएगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

साभार - dailymail.co.uk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk