यहां मंहगे गिफ्ट मत लाना

शादी में कुछ अलग करने की चाह में इंजीनियर प्रशांत महतो ने काफी अनोखा तरीका ढूंढ निकाला। छत्तीसगढ़ में रहने वाले प्रशांत की शादी 18 अप्रैल को थी। प्रशांत ने इस शादी में मेहमानों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की। उन्होंने एक सुंदर सा कार्ड भी छपवाया लेकिन जब यह निमंत्रण लोगों के घर गया, तो सभी हैरान रह गए थे। प्रशांत ने अपनी शादी के कार्ड में मेहमानों से मंहगे गिफ्ट लाने की बजाए पुरानी किताबें गिफ्ट देने की बात कही।

दूल्‍हे राजा ने मेहमानों से मांगा अनोखा गिफ्ट,आप भी सुनेंगे तो चले आएंगे देने

पुरानी किताबें मांगी

प्रशांत ने अपनी शादी में आने वाले सभी मेहमानों के लिए एक विशेष अनुरोध किया है। दरअसल, शादी समारोह में लोग वर-वधु को आकर्षक गिफ्ट देते हैं। इसके उलट प्रशांत ने अपनी शादी में गिफ्ट के रूप में पुरानी पुस्तक देने का आग्रह किया है। कार्ड में उन्होंने छपवाया है कि जो भी मेहमान उनकी शादी में उन्हें आशीर्वाद देने आ रहे हैं, वो अपने साथ गिफ्ट के तौर पर अपने घर से पुरानी किताब-कॉपी जरूर लाएं।

 

एनजीओ चलाते हैं प्रशांत

दरअसल प्रशांत पिछले दो सालों से गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित हैं और वे एक संगठन चला रहे हैं। 550 से अधिक स्वयंसेवकों के साथ, उनके संगठन ने छत्तीसगढ़ में लगभग 850 स्कूल बच्चों की मदद की और अब तक 50,000 पुस्तकें वितरित की हैं। जरूरतमंद स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए पुरानी पुस्तकें जुटा कर उन्हें मदद करने का बीड़ा उठाने वाले युवा इंजीनियर प्रशांत महतो अपनी शादी के अवसर को भी अपने अभियान से जोड़कर बच्चों को लाभ पहुंचाने का नायाब तरीका ढूंढा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk