एम फोर ग्रुप ने इस साल के अवार्ड की घोषणा की, देश के टॉप 50 श2िसयतों में शामिल हुई सनातन द सॉल ऑफ 6यूजिक संस्था

ALLAHABAD: साल का अंतिम महीना इलाहाबाद के लिए 2ाुशियों लेकर आया है। मु6बई की संस्था एम फोर ग्रुप की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले इंडियन आइकॉन अवार्ड में इस बार इलाहाबाद को 5ाी इंट्री मिली है। समाज में अपने अनूठे कार्यो से सफलता की नई इबारत लि2ाने वाले देश के 50 श2िसयतों में से इलाहाबाद की सनातन द सॉल ऑफ 6यूजिक को अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई है। यह स6मान 28 दिस6बर को मु6बई में इस्कॉन के स5ागार में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा।

कपिलवस्तु महोत्सव के बाद जाएंगे मु6बई

सनातन द सॉल ऑफ 6यूजिक की संस्थापक अध्यक्ष मेनका मिश्रा व 5ाजन गायक रत्नेश दुबे 27 नव6बर को सिद्धार्थनगर में होने वाले कपिलवस्तु महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देने जाएंगे। उसके बाद वहीं से सीधे मु6बई के लिए रवाना होंगे। जहां 28 दिस6बर को इस्कॉन स5ागार में होने वाले समारोह में उन्हें स6मानित किया जाएगा।

आज किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह हिन्दी साहित्य के मध्यकालीन युग के कवियों की रचनाओं को सुनें। हमने युवाओं को कवियों की रचनाओं को दिलकश शैली में सुनाने के लिए इंडियन व वेस्टर्न 3यूजन के जरिए उसकी प्रस्तुति करने के उद्देश्य संस्था बनाई है।

मेनका मिश्रा, संस्थापक अध्यक्ष सनातन द सॉल ऑफ 6यूजिक