8 तरह की होती है इंटेलिजेंस
आमतौर पर ह्यूमन्स में 8 तरह की इंटेलिजेंस होती हैं, जैसे- यूजिकल, काइनेस्थेटिक, इंटरपर्सनल, इंट्रापर्सनल, मैथेमेटिकल, लिंग्विस्ट, विजुअल और नेचरलिस्टिक। साइकोलॉजिकल टेस्ट्स से यह पता किया जा सकता है कि किस स्टूडेंट में कौन सी इंटेलिजेंस है, जिसके बाद उस पर फोकस करके उसे एक फुल- लेज्ड क्वॉलिटी में बदल जा सकता है।

 

काउंसिलिंग से मिलेगी हेल्प
एक्सपर्ट्स आईआईटी में स्टूडेंट्स द्वारा दिए गए आन्सर्स इवैल्युएट करके उनमें छिपी इंटेलिजेंस जान पाते हैं और स्टूडेंट्स से उनके इंटरेस्ट के बारे में पूछकर उन्हें सही करियर चूज करने में मदद करते हैं। इसमें अपियर होने से छात्र को अपना असेसमेंट करने का मौका मिलता है, जो सही डायरेक्शन में आगे बढऩे के लिए बहुत जरूरी है।

 

इन 8 में से कौन सी इंटेलिजेंस हैं आपके पास? मालूम पड़ेगा सिर्फ यहां

 

मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन 5 दो पार्ट्स में कंडक्ट कराया जाएगा। पहला पार्ट मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट होगा और दूसरा स्कॉलिस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट। इस एग्जाम में क्लास 5 से लेकर क्लास 12 तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं और इसमें अपियर होने के लिए अपने स्कूल के माध्यम से या फिर ऑनलाइन भी रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसकी रेजिस्ट्रेशन फीस मात्र 150 रुपए है और यह एग्जाम दो घंटे का होगा। इस एग्जाम में मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप और प्राइजेज भी दिए जाएंगे। यही नहीं, करियर रिलेटेड डाउट्स क्लियर करने के लिए हर पार्टिसिपेंट को काउंसिलिंग सेशन भी प्रोवाइड कराया जाएगा। इस सेशन में स्टूडेंट़्स एक्सपर्ट्स से अपने डाउट्स क्लियर कर सकते हैं, किसी भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम से जुड़े अपने कन्फ्यूजन क्लियर कर सकते हैं और अपने एप्टिट्यूड के बारे में जान सकते हैं। क्लास 5-12 तक के स्टूडेंट्स आईआईटी में अपियर होने के लिए अपने स्कूल के जरिए या फिर इंडीविजुअली ऑनलाइन भी अपना रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

 

ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर कंफ्यूज्ड रहते हैं। ऐसे में साइकोमेट्रिक टेस्ट्स की हेल्प से उनका सही असेसमेंट किया जा सकता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आईआईटी ऐसा ही एक मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट है, जिसमें क्लास 5 से लेकर 12 तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं...  आईआईटी में पार्टिसिपेट करने के लिए स्टूडेंट्स 28 नवंबर तक करा सकते हैं रेजिस्ट्रेशन। सही गाइडेंस के लिए स्टूडेंट्स की मिलेगी करियर काउंसलिंग की भी सुविधा।

National News inextlive from India News Desk