- 'दैनिक जागरण-आई ने1स्ट' करा रहा आईआईटी का आयोजन

- सिटी के आठ केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

- 1लास 5 से 12 तक के स्टूडेंट्स देंगे टेस्ट

RANCHI (7 Dec) : दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट (आईआईटी सीजन-5) का आयोजन शुक्रवार को सिटी के विभिन्न स्कूलों में होगा। इस परीक्षा में सिटी के हजारों स्टूडेंट्स भाग लेंगे। परीक्षा का माध्यम विकल्प के अनुसार इंग्लिश और हिंदी रखा गया है। इसमें सभी बोर्ड के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। आंसर शीट ओएमआर बेस्ड होगा, जिससे बच्चों को आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने में काफी सहूलियत भी होगी। परीक्षा में क्लास 5 लेकर 12 तक के बच्चे भाग लेंगे। 12वीं के बच्चों को मैथ्स व बायोलॉजी का विकल्प दिया गया है।

क्या है टेस्ट का मकसद

आईआईटी का मकसद हर स्टूडेंट की सही एनालिसिस करना है, ताकि वे अपनी पसंद का करियर चुन सकें। यह टेस्ट इस तरह से डिजाइन किया गया है कि स्टूडेंट्स को अपनी पर्सनालिटी और एबिलिटीज के बारे में एक्यूरेट इन्फॉर्मेशन मिल पाए और इसके आधार पर उनके पेरेंट्स व टीचर्स उन्हें सही गाइडेंस दे पाएं। इस एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करनेवाले स्टूडेंट्स को एनकरेज करने के लिए पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट्स, प्राइजेस और स्कॉलरशिप भी दी जाएंगी।

ये हैं पुरस्कार (बॉक्स)

पहला पुरस्कार

- हर क्लास में ऑल ओवर इंडिया में फ‌र्स्ट रैंक लानेवाले स्टूडेंट को 24,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

दूसरा पुरस्कार

हर क्लास में ऑल ओवर इंडिया में सेकेंड रैंक लाने वाले स्टूडेंट को 12,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

तीसरा पुरस्कार

हर क्लास में ऑल ओवर इंडिया थर्ड रैंक लाने वाले स्टूडेंट को 6,000 रुपए की स्कॉलरश्ि1ाप दी जाएगी

चौथा से दसवां पुरस्कार

स्टूडेंट्स को एक साल के लिए सिग्रिड एजुकेशन के प्रीमियम एप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

ग्यारहवां से सौवां पुरस्कार

स्टूडेंट्स को तीन महीने के लिए सिग्रिड एजुकेशन के प्रीमियम एप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

यहां बनाये गए हैं सेंटर

1. एजी चर्च हाई स्कूल, कोकर

2. सचदेवा कॉलेज, सरकुलर रोड

3. राइज एकेडमी, सिंह मोड़

4. एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल, हरमू रोड

5. बर्लिन पब्लिक स्कूल, कांके रोड

6. सेंट माइकल स्कूल, जाजपुर

7. एडम कोचिंग इंस्टीट्यूट, मंगल टावर

8. हिलटॉप पब्लिक स्कूल, बरियातू