जहरीली चिट्ठी थी साजिश की जड़

दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन यानि आईएम के पांच आतंकवादियों को अवैध हथियार फैक्टरी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने आठ अगस्त को तहसीन अख्तर, जिया-उर-रहमान उर्फ वकास, मोहम्मद मारूफ, वकार अजहर और मोहम्मद साकिब अंसारी के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी.

आतंकियों ने कुबुला गुनाह

आतंकियों से शुरूआती पूछताछ में बताया कि कुछ टारगेटेड लोगों को मारने की साजिश कर रहे थे. इन आतंकियों में से आरोपी वकार और तहसीन ने बताया कि उनका संगठन जहरीले कैमिकल्स जैसे मैग्नीशियम सल्फेट, एसीटोन और अरंडी के बीजों के मिक्चर से जहर बनाने की कोशिश में थे. इसके बाद किसी चिट्ठी को डुबोकर उसे टारगेटेड व्यक्ति तक पहुंचाने और उसे मारने की कोशिश में थे. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2011 में नांगलोई में एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी से कई आईएम आतंकवादियों को अरेस्ट किया था. इसके साथ ही तहसीन नाम के आतंकवादी को नेपाल सीमा के पास दार्जिलिंग में अरेस्ट किया गया था. इसके अलावा वकास को 22 मार्च को अजमेर रेलवे स्टेशन से अरेस्ट किया गया था.

आईएम पर दिल्ली पुलिस का कड़ा शिकंजा

दिल्ली पुलिस ने आईएम के आतंकवादियों के खिलाफ अपना शिकंजा काफी कड़ा किया हुआ है. इन पांच आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने से पहले पुलिस आईएम सरगना यासीन भटकल और अब्दुल्ला अख्तर के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk