मारा गया आतंकी भारतीय

इस्लामिक स्टेट के लिए ऑस्ट्रेलिया में आतंकियों की भर्ती करने वाला और ऑस्ट्रेलिया का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी इराक में अमेरिकी सेना के हवाई हमलों में मारा गया है। पता चला है कि ये भारतीय मूल का शख्स था और इसका नाम नील प्रकाश था। अटॉर्नी जनरल जॉर्ज ब्रांडिस ने अमेरिका से मिली जानकारियों के हवाले से बताया है कि वॉशिंगटन ने कैनबरा को सूचित किया कि प्रकाश 29 अप्रैल को इराक के मोसुल में मारा गया है।

 

खतरनाक था प्रकाश

एक स्थानीय सीनेटर ने बुधवार को कहा कि नील प्रकाश पश्चिम एशिया में ऑस्ट्रेलिया की दृष्टि से सबसे अधिक वांछित आतंकवादी था। वह एक ऐसा आतंकवादी था, जो ऑस्ट्रेलिया में घरेलू आतंकवादी हमलों को भड़काने लिए लगाता सक्रिय भूमिका निभा रहा था। ब्रांडिस के अनुसार अमेरिकी सेनाओं को प्रकाश का मोसुल में पता ठिकाना ढुंढने और उसके बारे में जानकारी देने में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों पूरा सहयोग दिया था। प्रकाश फिजी-भारतीय एवं कम्बोडियाई पृष्ठभूमि का ऑस्ट्रेलियाई था।

 

सकारात्मक घटना है प्रकाश की मौत

ब्रांडिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने प्रकाश की पहचान करने और यह पता लगाने में अमेरिका के साथ सहयोग किया कि वह कहां है। क्योंकि वो सबसे खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई आतंकी था और मेलबर्न एवं सिडनी में भी उसका नेटवर्क था। वह आतंकवादियों की भर्ती में बेहद तेजी से लगा था और उसका नेटवर्क काफी मजबूत था। वहीं प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने प्रकाश की मौत को बहुत बहुत सकारात्मक घटना करार दिया है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk