अभिषेक मनु सिंघवी (सांसद और पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता), अभय देओल
बंद गले के कोट और रंगीन गुलुबंद के साथ पर्सनालिटी के लिए फेमस अभिषेक मनु राजनीति की दुनिया में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. कहते हैं कि अगर उनके नाम पर खास चर्चा में रहने वाले सिर्फ एक सैक्स टेप की बात न करें तो अभिषेक राजनीति के क्षेत्र में काफी साफ-सुथरी इमेज के लिए पहचाने जाते हैं. सिंघवी ने अपने ऊपर लगे सैक्स टेप वाले आरोप का खंडन करते हुए कहा कि वह एक नकली टेप है. यह पूरा एपीसोड एक षडयंत्र के तहत रचा गया है. गौरतलब है कि उनसे जुड़े इस पूरे घटनाक्रम ने कांग्रेस को इतना शर्मिंदा किया था कि आखिर में पार्टी ने उनके इस पूरे मामले से पल्ला ही झाड़ लिया. उनसे जुड़े किस्से यहीं खत्म नहीं होते. उनके व्यय संबंधी मामलों को लेकर आईटी डिपार्टमेंट ने उनपर 57 करोड़ का जुर्माना भी ठोंका था. यह जुर्माना तब लागू होता जब अगर वो अपने व्यय की जानकारी से जुड़े सभी ऑफीशियल डॉक्यूमेंट्स इंवेस्टीगेशन टीम के सामने पेश नहीं करते. उनके चेहरे की गोल बनावट और मुखर भाषण जैसे गुणों की तुलना करते हुए बड़े पर्दे पर अभय देओल उनके किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं.

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया (अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री), इमरान हाशमी
उत्तर प्रदेश के कुंडा जिले से MLA राजा भइया एक ऐसे 'महान' व्यक्तित्व वाले इंसान हैं, जिनसे जुड़ी चर्चाएं किसी भी फिल्म मेकर को बड़ी आसानी से प्रभावित कर सकती हैं. 'The Godfather IV' और 'Robin Hood of Kunda' में इनके व्यक्तित्व की नायाब झलकियां देखने को मिलती हैं. उनकी अब तक की जिंदगी किडनैपिंग और हत्या के लिए षडयंत्र जैसे कई तरह के क्रिमिनल चार्जेस से सजी हुई है. उनके व्यक्तित्व को देखते हुए डायरेक्टर्स इमरान हाशमी को उनके रोल में एकदम फिट पाते हैं.  

नारायण राणे (इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्य), परेश रावल
राजनीतिक कॅरियर की बात करें तो 62 साल के नारायण राणे एक बेहद दिलचस्प राजनीतिज्ञ हैं. राजनीति के क्षेत्र में उनकी बेहद विनम्र शुरुआत की बात करें तो उन्होंने एक स्ट्रॉन्ग लीडर की कुर्सी तक पहुंचने के लिए हर छोटे से छोटे पायदान को पार किया है. दूसरी वर्तमान पार्टी ज्वाइन करने के लिए अपनी पार्टी शिवसेना के खिलाफ विद्रोह करने के लिए भी वह खासे चर्चा में रहे. इस कदम को उठाने के लिए उन्होंने खुद को खासी परेशानियों में भी डाला. इस दौरान वह काफी कंट्रोवर्सीस में भी रहे. बॉलीवुड निर्देशकों ने उनके किरदार के लिए परेश रावल को मोस्ट परफेक्ट पर्सनालिटी माना.

ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल की CM), रानी मुखर्जी
पश्चिम बंगाल की धुरंधर लीडर अक्सर ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके मीडिया में चर्चा में रहने का कारण उनकी मजाकिया इंग्िलश, राजनीति को लेकर गलत बयानबाजी और अपने जीत का कुछ ज्यादा ही जश्न मनाने की अदा रही है. इस वजह से कई बार मीडिया के बीच उनके ऐसे शो को सर्कस शो के नाम से भी ख्याति मिलती है. उनकी अंग्रेजी की बयानबाजी को सुनकर कई बार दिमाग में अमिताभ बच्चन का वह डायलॉग आता है, 'आई कैन वॉक इंग्िलश, आई कैन टॉक इंग्िलश... '. उनके किरदार के लिए रानी मुखर्जी को निर्देशकों ने सबसे बेहतर समझा है.  

दिग्विजय सिंह (MP और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री), पियूष मिश्रा
इंडियन पॉलीटिक्स में Mr. Motormouth के नाम से मशहूर दिग्विजय सिंह अक्सर ही अपनी अपमानजनक बयानबाजी को लेकर नेशनल चैनल्स पर चर्चा में रहते हैं. फिर चाहें वो कोई इलेक्शन कैम्पेन को लेकर हो या फिर कोई पालिटिकल डिबेट या फिर किसी ट्विटर पोस्ट को लेकर. हाल ही में ट्विटर पर एक जर्नलिस्ट के साथ अफेयर को लेकर वह काफी चर्चाओं से घिरे रहे थे. हाल ही में 'The Shaukeens' फिल्म में नजर आने वाले पियूष मिश्रा बहुत कुछ दिग्विजय सिंह से ही दिखते हैं.

एनडी तिवारी (आंध्रप्रदेश के पूर्व गर्वनर और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री), केके मेनन
राजनीति के क्षेत्र में लंबे कॅरियर वाले एनडी तिवारी सैक्स स्कैंडल और पितृत्व विवाद को लेकर काफी मशहूर हैं. अभिमानी, अनैतिक और गैर जिम्मेदाराना, ये इनके करेक्टर की वो टिप्पणियां हैं, जो एक कॉमन मैन को राजनीति के क्षेत्र में गलत साबित करती हैं. गौरतलब है कि यह वह वयोवृद्ध नेता हैं जो अपने खिलाफ सैक्स टेप स्कैंडल को हमेशा से एक षडयंत्र और अपने बायोलॉजिकल बेटे रोहित शेखर को अपना कहने से कतराते रहे, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने 89 साल की उम्र में रोहित की मां से शादी भी कर ली. बॉलीवुड के निर्माता केके मेनन को इनके किरदार में एकदम सटीक पाते हैं.


वीसी अचुथंदन (CPI मेंबर और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री), जाकिर हुसैन
राजनीति के क्षेत्र में अचुथंदन पूरे केरल में अपनी अखंडता के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड में एक्टर जाकिर हुसैन उनके रोल में एकदम फिट बैठते हैं, जो हाल ही में फिल्म 'सिंघम रिटनर्स' में बेहद दमदार भूमिका में नजर आए थे.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk