मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के चीफ मुलायम सिंह यादव ने हाल ही में एक विवादास्पद बयान तो दिया ही पर साथ ही में वो अपने बयान पर कायम भी रहे. सपा चीफ ने महिलाओं पर हो रही बढ़ती रेप घटनाओं के ऊपर एक विवादास्पद बयान दिया था. मुलायम ने अपने बयान में कहा था "लड़के हैं गल्तियां तो हो ही जाती हैं और रेप करने पर उन्हें फांसी की सजा नहीं होनी चाहिए". सपा चीफ आज भी अपनी इस बात पर कायम है और अपनी द्वारा दिए गए इस बयान को बिल्कुल भी गलत नहीं मानते हैं.

गिरिराज सिंह

बिहार में बीजेपी के सीनियर नेता गिरिराज सिंह ने भारत में रहने वाले मुस्लिमों को लेकर कंट्रोवर्शियल कमेंट किया. गिरिराज ने कहा था कि "जो लोग नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं, वो पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं. आने वाले दिनों में उनके लिए भारत में कोई जगह नहीं होगी. उनके लिए बस पाकिस्तान में जगह बचेगी." पार्टी ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया पर गिरिराज ने माफी मांगने से साफ इन्कार कर दिया और कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है उस में कुछ भी गलत नहीं.

आजम खान

अक्सर भड़काऊ बयान बाजी करने वाले सपा के वरिष्ठ नेता और यूपी के कैबिनट मिनिस्टर आजम खान ने कुछ दिनों पहले ही देश में सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ाने वाला एक विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने कहा था कि "करगिल में युद्ध जीतने वाले हिंदू सैनिक नहीं थे बल्कि जिन लोगों ने हमारी जीत सुनिश्चित की, वो मुस्लिम सैनिक थे." इनके इस बयान पर चुनाव आयोग ने लोकसभा इलेक्शंस के दौरान चुनाव प्रचार या रोड शो करने पर भी रोक लगा दी है जो कि अभी तक कायम है.

National News inextlive from India News Desk