अब नहीं आएगा मनी ऑर्डर
135 सालों तक लोगों के लिए अपने घरवालों को पैसे भेजने का जरिया रही भारतीय डाक की सर्विस 'मनी ऑर्डर' अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है. भारतीय डाक ने बदलते दौर में लोगों को अच्छी और तेज कैश ट्रांसफर सुविधा देने के लिए इस सर्विस को बंद करने का फैसला किया है. इसकी जगह इंस्टेंट मनी ऑर्डर सर्विस ने ले ली है. भारतीय डाक द्वारा इस सर्विस को नए फाइनेंशियल ईयर एक अप्रेल से शुरु कर दिया गया है.

कैसे काम करेगी नई सर्विस

अगर आप नई सर्विस के काम करने को लेकर आशंकित हों तो आपको बता दें कि इस सर्विस को काफी सरल और सुरक्षित बनाया गया है. नई सर्विस में पोस्ट ऑफिस में किसी के नाम पैसा जमा करने वाले व्यक्ति को पैसा जमा करने पर एक कोड दिया जाएगा. इसके बाद पैसा ट्रांसफर करने वाला व्यक्ति इस कोड को पैसा प्राप्त करने वाले व्यक्ति को फोन या ईमेल के जरिए बता सकता है. डाक घर से पैसा प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को डाकघर जाकर कोड बताना होगा जिसके बाद ही उस व्यक्ति को पैसा दिया जा सकेगा. पुरानी सर्विस में डाकिया लोगों को उनके घर तक नकद धन देने आता था. लेकिन गांवों तक मोबाइल सुलभ उपलब्ध होने की वजह से इस सर्विस को आसानी से यूज किया जा सकता है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk