किराया बढ़ाने-घटाने के लिए तीन सीजन तय

रेलवे ने किराया बढ़ाने-घटाने के लिए तीन सीजन तय किया है। पहला सीजन ग्रीष्म कालीन अवकाश, दूसरा सीजन परीक्षा और तीसरा त्यौहारों का होगा। पीक सीजन में सुपर प्रीमियम ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं ऑफ सीजन में किराए में ज्यादा छूट दी जाएगी। नॉर्मल सीजन में बेस किराए में थोड़े डिस्काउंट का प्रावधान किया गया है।

रेलवे बदल रहा नियम,जानें कब-कब मिलेगा 50 प्रतिशत डिस्‍काउंट में रिजर्वेशन

रेलवे के इस प्रस्ताव के बाद सस्ती हो जायेगी टिकट

रेलवे अपने सभी पैसेंजर्स को देगा यह खास तोहफा

सीट खत्म होते जाएंगे किराया बढ़ता जाएगा

पीक सीजन में भी पहले 10 फीसदी सीटों का किराया नॉर्मल रहेगा। उनकी बुकिंग खत्म होते ही अगली 10 फीसदी सीटों के किराए में तुरंत 10 फीसदी बढ़ोतरी हो जाएगी। उसके बाद हर 10 फीसदी सीटों की बुकिंग पर 10 प्रतिशत की दर से किराए में बढ़ोतरी होती रहेगी। यह व्यवस्था सुपर प्रीमियम ट्रेनों के लिए की गई है।

रेलवे बदल रहा नियम,जानें कब-कब मिलेगा 50 प्रतिशत डिस्‍काउंट में रिजर्वेशन

ट्रेन में सफर से पहले जान लें ये नियम, 1 नवंबर से बदल जाएगी कई चीजें

सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन भी है यहां, जानिए भारतीय रेल से जुड़े ये 10 चौंकाने वाले फैक्ट्स!

हवाई जहाज की तर्ज पर लागू होगा फ्लैक्सी प्राइज

पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा था कि अब रेलवे में भी हवाई यात्रा में टिकट बुकिंग वाला मॉडल डायनेमिक प्राइज लागू करने का समय आ गया है। जब सीटों की डिमांड ज्यादा हो तो पैसेंजर्स से किराया ज्यादा वसूला जाए और जब सीटें खाली हों तो उन्हें डिस्काउंट ऑफर किया जाए। किराए के घटने और बढ़ने को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। कैटरिंग सेवा, पंक्चुअलिटी और आरामदायक यात्रा के लिहाज से ट्रेनों को श्रेणियों में बांटा जाएगा। इस कैटेगरी में सुपर प्रीमियम, प्रीमियम और नॉन प्रीमियम ट्रेनें होंगी। सुपर प्रीमियम ट्रेनें 90 फीसदी से ज्यादा पंक्चुअल होंगी, प्रीमियम ट्रेनों की पंक्चुअलिटी 80 फीसदी और नॉन प्रीमियम ट्रेनों की इनमें सबसे कम होगी। पंक्चुअलिटी की गणना सालाना आधार पर की जाएगी।

रेलवे बदल रहा नियम,जानें कब-कब मिलेगा 50 प्रतिशत डिस्‍काउंट में रिजर्वेशन

अब फ्रांस की कंपनी ट्रेन में परोसेगी बेहतरीन खाना

दार्जिलिंग के ट्वॉय ट्रेन से छीन सकता है विरासती दर्जा, यूनेस्को ने दी चेतावनी

Business News inextlive from Business News Desk