25 सितंबर से मैसेज पर आएगा खाना

इंडियन रेलवे ने आने वाली 25 सितंबर से रेलवे यात्रियों को मोबाइल से मैसेज करने पर खाना ऑर्डर करने की सुविधा दी है. इसके तहत यात्रियों को एक स्पेशल नंबर पर अपनी पसंद का खाना बुक कराना होगा. इसके बाद रेलवे मैसेज से ऑर्डर किया हुआ खाना डिलीवर करेगा.

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगी सर्विस

इंडियन रेलवे ने इस सर्विस को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शूरू करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि पिछले कई सालों से रेलवे यात्री ट्रेन में मिलने वाले खाने को लेकर शिकायत करते आए हैं. रेलवे ने एक नियत मेन्यू बना रखा था जिसे वह सभी यात्रियों को सर्व करती है. इसमें लोगों को पसंद के खाने को लेकर दिक्कतें होती थीं. इसके अलावा खाने की क्वालिटी को लेकर यात्रियों को प्रॉब्लम होती थी.

आईआरसीटीसी ने लांच की नई सर्विस

रेलवे के पायलट प्रोजेक्ट के लिए रेलवे की केटरिंग डिविजन आईआरसीटीसी एक नया नंबर जारी करने जा रही है. रेलवे के एक सीनियर ऑफिसर के अनुसार इस सर्विस से ट्रेवलर्स को अपनी पसंद का खाना खाने को मिलेगा. इसके लिए यात्रियों को अपनी ट्रेन का नाम और टिकट का पीएनआर नंबर को मैसेज करना होगा.

कुछ ट्रेनों में शुरू हुआ रेडी-टू-ईट सिस्टम

इस योजना के साथ ही रेलवे ने कुछ ट्रेनों में रेडी-टू-ईट सिस्टम लांच किया है. गौरतलब है कि रेलवे ने इस योजना को एक्सपेंड करने की योजना बना रही है. गौरतलब है कि इस स्कीम से रेलवे में खाना खराब होना बंद होने की उम्मीद है. दरअसल लोग अपनी पसंद का खाना ना मिलने की स्थिति में ट्रेन का खाना फेंक देते हैं. इसलिए नई सर्विस के शुरू होने से रेलवे यात्रियों का सेटिस्फेक्शन बढ़ने के साथ-साथ वेस्टेज भी कम हो जाएगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk